खेल

सिडनी टेस्ट-भारत को मिला 407 रनों का लक्ष्य
10-Jan-2021 11:55 AM
सिडनी टेस्ट-भारत को मिला 407 रनों का लक्ष्य

सिडनी, 10 जनवरी | आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारत के सामने 407 रनों का लक्ष्य रखा है। आस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र की समाप्ति के साथ अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 312 रनों पर घोषित कर दी। उसे पहली पारी की तुलना में 94 रनों की लीड मिली थी। इसे मिलकर उसकी कुल बढ़त 406 रनों की हो गई।

कैमरून ग्रीन (84) के आउट होने के बाद अंपायरों ने दूसरे सत्र के खेल की समाप्ति की घोषणा और इसी के साथ 39 रनों पर नाबाद लौटे कप्तान टिम पेन ने पारी भी घोषित कर दी।

पेन 52 गेंदों पर 6 चौके लगाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से दूसरी पारी में नवदीप सैनी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।

आस्टेलिया के लिए इस पारी में स्टीव स्मिथ ने भी 81 रनों की पारी खेली। मार्नस लाबुशैन ने 73 रन बनाए।

चार मैचो की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।
(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news