खेल

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने कोहली
21-Mar-2021 7:43 AM
टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने कोहली

अहमदाबाद, 20 मार्च | विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। कोहली ने शनिवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 80 रन की पारी खेली। कोहली ने इसके बाद अपने करियर का 28वां और इस सीरीज का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 52 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए।

कोहली से पहले टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरॉन फिंच के नाम था, जिन्होंने बतौर कप्तान 1462 रन बनाए थे। लेकिन अब कोहली के 1464 रन हो गए हैं।

इस मामले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 1383 रन के साथ तीसरे, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन 1321 रन के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डुप्लेसिस 1273 रन के साथ पांचवें नंबर पर है।

कोहली ने साथ ही बतौर कप्तान टी20 में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया है। बतौकर कप्तान कोहली के अब 12 अर्धशतक हो गए हैं।

वहीं, केन विलियम्सन बतौर कप्तान 11 अर्धशतकों के साथ दूसरे, फिंच 10 अर्धशतकों के साथ तीसरे, मोर्गन नौ अर्धशतकों के साथ चौथे और डु प्लेसिस आठ अर्धशतकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

कोहली साथ ही किसी टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में 231 रन हो गए हैं।

इस क्रम में दूसरे नम्बर पर भारत के ही लोकेश राहुल हैं। राहुल वे 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 224 रन बनाए थे। तीसरे क्रम पर न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो हैं। मुनरो ने 2018 में विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 223 रन बनाए थे।

इस क्रम में चौथा नाम जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मासाकाद्जा का है, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में 222 रन जुटाए थे।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news