खेल

टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज़ ने युगांडा को 134 रनों से हराया
09-Jun-2024 11:07 AM
टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज़ ने युगांडा को 134 रनों से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप सी के अपने मैच में वेस्टइंडीज़ ने युगांडा को 134 रनों से हरा दिया है.

गयाना में हुए इस मैच के हीरो रहे वेस्टइंडीज के अकिल हुसैन, जिन्होंने पांच विकेट लेकर युगांडा की कमर तोड़ दी.

वेस्टइंडीज़ ने युगांडा के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन पूरी टीम महज़ 39 रनों पर आउट हो गई.

युगांडा के बल्लेबाज़ पूरे मैच में कभी भी क्रीज़ पर टिक नहीं पाए.

अकिल हुसैन के अलावा वेस्टइंडीज़ के अलज़ारी जोसेफ़ ने युगांडा के दो बल्लेबाज़ों को पेवेलियन भेजा. वहीं रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे रसेल और गुडाकेश मोती ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले वेस्टइंडीज़ के जॉनसन चार्ल्स ने 40 रनों की पारी खेली.

उनके रनों की बदौलत वेस्टइंडीज़ की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट गंवा कर 173 रन बना सकी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news