खेल

अनुभवहीन युगांडा के सामने होगी शक्तिशाली वेस्टइंडीज़
08-Jun-2024 4:40 PM
अनुभवहीन युगांडा के सामने होगी शक्तिशाली वेस्टइंडीज़

 गयाना, 8 जून । टी20 विश्व कप 2024 में रविवार को तीन मैच होने हैं, जिसमें से पहला मैच वेस्टइंडीज़ और युगांडा के बीच होने वाला है। यह मैच गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। युगांडा पहली बार टी20 विश्व कप खेल रही है और उन्होंने दो में से एक मैच जीता है। दूसरी ओर सह-मेज़बान वेस्टइंडीज़ को भी पहले मैच में जीत मिली है। हालिया फ़ॉर्म युगांडा ने टी20 विश्व कप से ठीक पहले एक अभ्यास मैच खेला था, जिसमें उन्हें नामीबिया के ख़िलाफ़ पांच विकेट से हार मिली थी। मुख्य टूर्नामेंट के पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने उन्हें 125 रनों के बड़े अंतर से हराया था। हालांकि, दूसरे मैच में उन्होंने पापुआ न्यू गिनी को तीन विकेट से हराते हुए टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की थी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ ने टी20 विश्व कप से ठीक पहले मई के अंत में दक्षिण अफ़्रीका को अपने घर में 3-0 से टी20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था। इकलौते अभ्यास मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों से हराया था।

पीएनजी के ख़िलाफ़ मुख्य टूर्नामेंट का पहला मैच उन्होंने जीता जरूर था, लेकिन वे इस दौरान मुश्किल में दिखाई दिए थे। इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें निकोलस पूरन पिछले कुछ वर्षों से लगातार टी20 फ़ॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में से एक हैं। 2019 से अब तक पूरन ने इस फ़ॉर्मेट में 403 छक्के लगाए हैं और वह सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पूरन 81 पारियों में 1875 रन बना चुके हैं और वह 25 रन बनाते ही वेस्टइंडीज़ के लिए इस फ़ॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। युगांडा के लिए 43 वर्षीय फ्रैंक नसूबूगा अहम हो सकते हैं क्योंकि अपनी टीम को टी20 विश्व कप में पहली जीत दिलाने में उनका अहम योगदान था।

पीएनजी के ख़िलाफ़ उन्होंने चार ओवर में केवल चार रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए थे। यह पुरुष टी20 विश्व कप में पूरे चार ओवर फेंकने के बाद खर्च किए गए सबसे कम रन हैं। टीमें वेस्टइंडीज़: रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ़ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रॉस्टन चेज़, शिमरॉन हेटमायर, शमार जोसेफ़, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफ़र्ड, ओबेद मकॉए, अकील हुसैन, गुदाकेश मोती, शर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड युगांडा: ब्रायन मसाबा (कप्तान), रियाज़त अली शाह (उपकप्तान), केनेथ वैस्वा, दिनेश नकरानी, फ़्रैंक नसूबूगा, रौनक पटेल, रॉजर मुकासा, केनेथ वैसवा, कॉसमस क्येवुटा, बिलाल हासुन, फ़्रेड अकेलम, रॉबिनसन ओबुया, साइमन सेसाज़ी, हेनरी सेसेंडो, अल्पेश रामजानी, जुमा मियाजी --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news