राष्ट्रीय

एमपी पीएससी की परीक्षा स्थगित, अब 20 जून को होगी
01-Apr-2021 3:52 PM
एमपी पीएससी की परीक्षा स्थगित, अब 20 जून को होगी

भोपाल, 1 अप्रैल  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा संभवत 20 जून को होगी। यह परीक्षा करोना संक्रमण बढ़ने के कारण स्थगित की गई है। एमपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण महामारी को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु समग्र परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हुए 11 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को आयोग द्वारा स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यदि परिस्थितियां ठीक हुई तो राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 की संभावित तिथि 20 जून हो सकती है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news