खेल

कोविड महामारी के कारण 2022 तक स्थगित किए गए वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स
03-Apr-2021 7:55 AM
कोविड महामारी के कारण 2022 तक स्थगित किए गए वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स

बीजिंग, 2 अप्रैल| वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स-2021, जो इस साल 18 अगस्त को चीनी शहर चेंगदू में शुरू होने थे को कोविड-19 महामारी के कारण 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। चीनी शहर सान्या में शुक्रवार को शुरू होने वाले एशियन बीच गेम्स को भी स्थगित कर दिया गया है।

शीर्ष एथलीट दुती चंद नेपल्स में आयोजित वल्र्ड यूनिवर्सेड के 2019 संस्करण में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला धावक बनी थीं, जब उन्होंने 100 मीटर का खिताब जीता था। राइफल शूटर इलावेनिल वलारिवन ने भी 2019 संस्करण में रजत जीता था। चीन में 2011 वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के दौरान, भारत की हरवीन सराओ ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था।

इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन ने अपने बयान में कहा कि एथलीटों और नागरिकों सहित सभी लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है।

इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन ने इस तथ्य पर ध्यान दिया कि हजारों छात्र अपने संबंधित विश्वविद्यालयों और परिसरों में खेल सुविधाओं की बंदी के कारण प्रशिक्षित नहीं हो पाए थे।

अंतरराष्ट्रीय निकाय ने यह भी महसूस किया कि आयोजकों द्वारा शानदार आयोजन के अपने वादे को पूरा करने के लिए 2022 तक स्थिति में सुधार होगा और इसमें बड़ी संख्या में एथलीटों की भागीदारी भी देखी जाएगी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news