बेमेतरा

सखी वन स्टाप सेंटर ने मनोरोगी महिला को भेजा अस्पताल
12-Apr-2022 6:43 PM
 सखी वन स्टाप सेंटर ने मनोरोगी महिला को भेजा अस्पताल

बेमेतरा, 12 अप्रैल। जागरूक नागरिक की सूचना पर सखी वन स्टाप सेंटर द्वारा मानसिक रोगी महिला को उपचार के लिए मानसिक रोगी अस्पताल में भर्ती कराया।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सखी वन स्टाप सेंटर केन्द्र प्रभारी को फोन से सम्पर्क कर जानकारी दी कि एक अज्ञात महिला दोपहर से फ्लेम शोरूम कलेक्टोरेट के सामने में आकर बैठी है। फोन से सम्पर्क मिलते ही सखी वन स्टाप केन्द्र प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अपने स्टॉफ परामर्शदाता लक्ष्मी वर्मा और केस वर्कर सीमा यदु द्वारा उक्त पते पर जाकर अज्ञात महिला को रेस्क्यू कर सखी वन स्टाप सेंटर लाया गया। जिसका चिकित्सा जांच एवं कोविड जांच जिला अस्पताल में कराया गया। काउंसलिंग के दौरान अज्ञात महिला को पूछे जाने पर वह बोलकर नही बताई की वह कहां पर रहती है। पर लिखने बोलने पर वह अपना नाम व पता लिखकर बताई।आवेदिका के बताए अनुसार एसपी से फोन से सम्पर्क किया गया। एसपी ने थाना प्रभारी का नम्बर दिया। थाना प्रभारी से सम्पर्क किया गया और उक्त महिला के बारे में बताकर जानकारी लिया गया। थाना प्रभारी ने आवेदिका के माता पिता एवं घर के बारे में सखी वन स्टाप सेंटर बेमेतरा को फोन नम्बर सहित जानकारी दिये की वह महिला उक्त पते की निवासी है। फोन के माध्यम से आवेदिका के घर वालों से संपर्क किये तो उन लोगों ने आने में असमर्थता बताई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा के मार्गदर्शन से महिला की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे मानसिक उपचार के लिए मुख्य न्यायायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जिला से आदेश  लेकर मानसिक रोगी चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर उपचार के लिए सखी कार्यकर्ता द्वारा सुरक्षित छोड़ा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news