बेमेतरा

जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
13-Apr-2022 4:17 PM
जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी  नागरिकों की समस्याएं

जनचौपाल मे मिले 21 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अप्रैल।
कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने मंगलवार को आम जनता से साप्ताहिक भेंट मुलाकात के कार्यक्रम जनचौपाल के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संयुक्त जिला कार्यालय मे आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान बेमेतरा जिले के विभिन्न गांवों से आये आम नागरिकों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 21 आवेदन प्रस्तुत किये। प्राप्त आवेदनों में मानपुर पिकरी वार्ड बेमेतरा के सुमेश वर्मा ने छात्रवृत्ति दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया।

बेरला निवासी प्रेमलाल साहू ने जमीन की सीमांकन करने, ग्राम जेवरा तहसील नवागढ़ निवासी श्रीमती प्रेमबाई गोनार्ड ने स्प्रिंकलर पाईप चोरी होने का शिकायत, मोहभ_ा निवासी अनसी रजक ने जमीन में त्रुटि सुधार, चंदनू निवसी करुणा पण्डेय ने राशन कार्ड मे त्रुटि सुधारने, संगम महिला स्वसहायता समूह चरगवां द्वारा समूह के अध्यक्ष के मृत्यु पश्चात भी उचित मूल्य दुकान के संचालन रोकने, नेमीन बाई पति रुपराम साहू ग्राम सलधा ने राजस्व अभिलेख दुरुस्त करने, ग्राम बोरिया तहसील बेरला निवासी कुमारी बाई पाल ने अतिक्रमण हटाने, सीमा बारले ग्राम चिल्फी पोस्ट दाढ़ी ने आंगनबाड़ी सहायिका पद पर चयन हेतु दावा आपत्ति का निराकरण नियुक्ति प्रदान करने, वार्ड क्रमांक 14 बेमेतरा सत्य कबीर स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने महिला स्व-सहायता समूह की ऋण माफी के संबंध में आवेदन दिया।

ईदुअली ग्राम कारेसरा ने एक व्यक्ति द्वारा खेत में जाली एवं तार फेंसिंग से रास्ता रोकने के संबंध में शिकायत की। वार्ड क्रमांक 16 बेमेतरा निवासी सनत कुमार पटेल ने नाली के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के संबंध मे आवेदन दिया। इनके अलावा प्रधानमंत्री आवास दिलाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जिलाधीश ने कहा कि समय सीमा पर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। कलेक्टर ने कहा कि जिन मामलों में आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है उस पर आवेदक को सूचना दी जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news