बेमेतरा

उपजेल में विधिक साक्षरता शिविर, बंदियों को दी प्ली-बारगेनिंग की जानकारी
13-Apr-2022 4:21 PM
उपजेल में विधिक साक्षरता शिविर, बंदियों को दी प्ली-बारगेनिंग की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अप्रैल।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में जगदीश राम, मुख्य न्यायिक मजिस्टेऊट बेमेतरा एवं जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा उपजेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर जेल में उपस्थित बंदियों को प्ली-बारगेनिंग (सौदा अभिवाक) के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बंदियों को बताया कि यह संशोधन अधिनियम वर्ष 2005 में जोड़ा गया है, जिसके प्रावधान अनुसार 07 वर्ष तक की सजा वाले अपराध में यदि आरोपी चाहे तो प्रार्थी पक्ष के साथ न्यायालय के अनुमति से सौदा अभिवाक कर सकता है। इसके तहत आरोपी को न्यायालय में यह आवेदन व शपथ पत्र देना होता है कि उसने अपराध के दण्ड के प्रकृति को  भलिभांति समझ लिया है और इसके पूर्व उसी अपराध में उसे किसी न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध नहीं किया गया है।
आरोपी अभियोजन पक्ष और प्रार्थी को पारस्परिक संतोषप्रद निपटारे के लिये न्यायालय अवसर देती है। यदि पक्षकार के मध्य संतोषप्रद निपटारा हो जाता है। तब न्यायालय आरोपी को दण्ड के विषय पर उक्त अपराध के लिये उपबंधित दण्ड को ध्यान में रखते हुये अभियुक्त को परीविक्षा पर छोड़ सकता है, या फिर अपराध के न्यूनतम दण्ड के आधे दण्ड से दंडित कर सकता है या फिर निर्धारित दण्ड के एक चौथाई दण्ड से दंडित कर सकता है। शिविर के दौरान उपजेल अधीक्षक श्री बंजारे एवं उपजेल कर्मचारी, जेल प्रहरी व बंदीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news