बेमेतरा

गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश
14-Apr-2022 6:24 PM
गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश

बेमेतरा, 14 अप्रैल। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कार्यालय कलेक्टर दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया। गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने हेतु कलेक्टर ने सीएमएचओ, डीएचओ व सभी बीएमओ को निर्देश दिए।

एनआरसी में बच्चो की संख्या जो वर्तमान में 10 बेड जिला चिकित्सालय में भर्ती किया जाता है उसे 20 बेड बढ़ाकर कुपोषित बच्चो को जल्द स्वस्थ्य करने कहा। जिले में सोनोग्राफी सेंटरों की जानकारी के साथ नजर रख कर गाइडलाईन का पालन कराने नहीं तो उक्त केंद्रों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधीश ने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित किए जाने को कहा। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news