बेमेतरा

जनपद मामला: अध्यक्ष के खिलाफ दोबारा अविश्वास लाने कलेक्टर को सौंपा आवेदन
15-Apr-2022 2:46 PM
जनपद मामला: अध्यक्ष के खिलाफ दोबारा अविश्वास लाने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 अप्रैल।
बेमेतरा जनपद पंचायत में वर्तमान कार्यकाल के दौरान अध्यक्ष के खिलाफ दोबारा अविश्वास प्रस्ताव लाने और उपाध्यक्ष के खिलाफ पहली बार अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए असन्तुष्ट जनपद सदस्यों ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया है। सदस्यों ने तीन बिंदुओं में अविश्वास प्रस्ताव लाने का कारण को ब्यक्त किया है।

जनपद पंचायत बेमेतरा में वर्तमान कार्यकाल के दौरान एक बार फिर उथल-पुथल मचा हुआ है। अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास ब्यक्त करते हुए असन्तुष्ट सदस्यों ने निर्धारित नियम के तहत आवेदन प्रस्तुत किया है। आवेदन तीन बिंदुओं में प्रस्ताव लेन का कारण बताया गया है। दूसरी तरफ जिला कार्यालय में सभी असन्तुष्ट जनपद सदस्यों को आवश्यक दस्तावेजो के साथ अपर कलेक्टर के समक्ष हस्ताक्षर सत्यापन के लिए उपस्थिति देने के लिए समय दिये जाने की बात सामने आई है। कलेक्टर ने बताया कि आवेदन मिला है, जिसमे सोमवार को अपर कलेक्टर को प्राधिकृत किया जाएगा।

प्रस्तुत किये गए ज्ञापन में बेमेतरा जनपद पंचायत के जनपद सदस्य द्वारिका प्रसाद तिवारी , पुरातम दास, अनिल यदु, पुरुषोत्तम लाला भारती, भोजराज कुर्रे, राजेश साहू, देवेन्द्र वैष्णव, अर्पित गुप्ता, रामवतार निषाद , रीना वर्मा, पूर्णिमा चन्द्राकर, शकुन चन्द्राकर, लछनी नेताम , संतबाई डेहरे , रूपा टंडन, कुलवंतीन साहू, सखिया पाल, रेवती साहू, पुष्पलता बंजारे, करुणा यादव के नामों का उल्लेख है।

बहरहाल बेमेतरा जनपद पंचायत में जारी उथल-पुथल को लेकर चर्चा गर्म हो चुका है। अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ निर्धारित संख्या से अधिक सदस्यों का असन्तोष जाहिर करने से जनपद पंचायत में पुरानी कहानी एक बार फिर दोहराते हुए देखा जा रहा है।
एक साल पहले भी आया था प्रस्ताव

अध्यक्ष के खिलाफ पूर्व में भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जो सफल नहीं हो पाया। जिसके बाद निर्धारित अवधि तक प्रस्ताव लेन के लिए बाध्यता निर्धारित होने की वजह से सदस्यों द्वारा समयावधि पूर्ण होने के बाद दोबारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन पेश किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news