बेमेतरा

एसडीएम ने मौजूद रहकर बनवाया स्कूल भवन का लेआउट, निर्माण शुरू
17-Apr-2022 2:45 PM
एसडीएम ने मौजूद रहकर बनवाया स्कूल भवन का लेआउट, निर्माण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अप्रैल। 
नवागढ़ ब्लाक के रनबोड में स्कूल भवन का छत गिरने के बाद राज्य सरकार द्वारा भवन निर्माण के लिए  दो अलग-अलग मद से जारी लगभग चालीस हजार की राशि में 16 लाख की राशि से भवन निर्माण ग्राम पंचायत को शेष राशि से आरईएस को करना है, दो माह पहले वर्क आदेश हो चुका है। पुराने भवन के डिसमेटल में हुए देरी के कारण निर्माण शुरू नहीं हो पाया था।

इस स्थिति को देखते हुए एसडीएम प्रवीण तिवारी शनिवार को रनबोड पहुंचे और मौके पर एक भवन का लेआउट खड़े होकर कराए दूसरे भवन के लिए पुराने भवन को पंचायत द्वारा प्रस्ताव कर सार्वजनिक नीलामी कर विधिवत जगह समतल  करने सरपँच को आदेश दिया।

रोज देनी होगी प्रगति रिपोर्ट
एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया कि रनबोड में स्कूल भवन निर्माण के लेआउट करा दिया गया है एक भवन का निर्माण शुरू हो गया, दूसरे भवन के लिए पंचायत को पुराने भवन को नीलाम करने कहा गया है पटवारी को प्रति दिन का प्रगति रिपोर्ट देने को कहा गया है। तिवारी ने कहा कि कोई भी स्वीकृत कार्य बाधित न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा, रनबोड में समय मे भवन निर्माण पूरा करानेकी जिम्मेदारी आरईएस की है। ब्लाक में जो भवन मरम्मत योग्य है उसके लिए अभियान चलाएंगे । नवीन सत्र में बच्चो को बैठने के लायक जगह दिलाने में जनसहयोग जरूरी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news