बेमेतरा

हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा-पाठ, हवन समेत कई आयोजन
17-Apr-2022 2:47 PM
हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा-पाठ, हवन समेत कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अप्रैल।
जिला मुख्यालय सहित अंचल में शनिवार को संकटमोचन हनुमान की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। गांव-गांव में हनुमान मंदिरों में दिनभर पूजा-अर्चना और बंदन का चोला चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा। शहर व गावों की गली-गली में गूंजते राम भजन , हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का समवेत स्वर पाठ में माहौल को और उत्सवी व धार्मिक बना दिया।

कल अलसुबह से ही मंदिरों में भगवान के दर्शन व पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लग गई थी। नहर में पुराना बस स्टैंड घड़ी चौक में जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। मंदिर में सुबह से ही पूजा-पाठ शुरू हो गया था। यहां आने वाले हर भक्तो को लड्डू , पूरी-हलवा , शरबत का वितरण किया गया। दोपहर को विशेष लंगर की ब्यवस्था की गई थी। शाम को भजन संध्या का भी आयोजन किया गया , जिसमे काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान पाठ का देर रात्रि तक रसपान किया।

वही वार्ड पिकारी में स्थापित हनुमान मंदिर में दिनभर पूजा-अर्चना व महाआरती पश्चात शाम को भजन संध्या व प्रसादी वितरण किया गया। शहर में जगह-जगह भोग-प्रसाद व शरबत वितरण किया गया। साथ ही भक्तों ने मंदिरों में राम भजन , हनुमान चालीसा , सुंदरकांड पाठ कर रहे थे।

पीपल हनुमान मंदिर में भंडारा
मंडी के पास पीपल हनुमान मंदिर में भी विधि-विधान से पूजा-पाठ कर भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें आनन्द शर्मा , राजू साहू , सुशील साहू, सुधीर कसार  भक्तजनों ने भगवान के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण किये।शहर के कवर्धा रोड , पिकारी, नया बस स्टैंड , कचहरी चौक , पुराना बस स्टैंड , सोनी पारा , सदर रोड , ऐतिहासिक राम मंदिर, बाजार पारा , सिंघोरी , कोबिया , मोहभठ्ठा के हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना व हवन-पूजन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news