बेमेतरा

खैरागढ़ उपचुनाव में जीत, सरकार की नीतियों पर भरोसे का परिणाम है-छाबड़ा
17-Apr-2022 4:34 PM
खैरागढ़ उपचुनाव में जीत, सरकार की नीतियों पर भरोसे का परिणाम है-छाबड़ा

कांग्रेसियों ने जीत के जश्न में की आतिशबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अप्रैल। 
खैरागढ़ उपचुनाव में यशोदा वर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार कोमल जंघेल को 20 हजार वोटों से शिकस्त दी। वही ंजोगी कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र सोनी जमानत नहीं बचा सके। कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के साथ कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत की घोषणा के साथ कांग्रेसी जीत की खुशी मनाने लगे।

जीत की खुशी मनाने कांग्रेसी शहर के पुराना बस स्टैंड में विधायक आशीष छाबड़ा की अगुवाई में इक_ा हुए। यहां कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करने के साथ आतिशबाजी किया। भूपेश है तो भरोसा है के नारा लगा रहे थे। इस दौरान विधायक ने कहा कि उपचुनाव में मिली जीत सरकार की नीतियों पर भरोसे का परिणाम है। खैरागढ़ के लोगों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति एक बार फिर से अपना विश्वास जताया है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। सरकार की योजनाएं अंतिम पंक्ति व्यक्ति पहुंची है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष बंसी पटेल, जावेद खान, सुमन गोस्वामी, मंगत साहू, अविनाश तिवारी, मनोज शर्मा, लुकेश वर्मा, सनतधर दीवान, आगरदास डेहरे, वीरेंद्र साहू, राजू साहू, रश्मि मिश्रा, शिल्पी मिश्रा, जया साहू, विकास भुवाल, रवि मोटवानी, रूबी सलूजा आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news