बेमेतरा

आयरन प्लांट के विरोध में किसान लामबंद, आंदोलन की दी चेतावनी
18-Apr-2022 3:07 PM
आयरन प्लांट के विरोध में किसान लामबंद, आंदोलन की दी चेतावनी

बिना पंचायत प्रस्ताव के जन सुनवाई से ग्रामीणों में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अप्रैल।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुड़पार में प्रदूषण युक्त प्लांट स्थापना के विरोध में क्षेत्र के किसान लामबंद हो गए हैं। प्रशासन की मनमानी का आलम यह है कि बिना पंचायत प्रस्ताव के जनसुनवाई हो रही है।
18 अप्रैल को बुलाई गई जनसुनवाई का क्षेत्र के किसान और जनप्रतिनिधि विरोध कर रहे हैं। मुड़पार समेत आसपास के ग्रामीणों ने किसान नेता योगेश तिवारी को अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने किसान नेता को बताया कि ज्यादातर ग्रामीणों की आय का साधन कृषि है, ऐसी स्थिति में गांव में प्रदूषण युक्त प्लांट की स्थापना से कृषि कार्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। फसल बर्बाद होने से ग्रामीणों की रोज़ी रोटी छीन जाएगी। वहीं उद्योगपतियो के स्थानीय लोगों को रोजगार देने के दावे धरातल पर कभी नहीं टिकते। रोजगार में बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जाती है।

बड़े बड़े वादे कर भूल जाते है उद्योगपति
ग्रामीणों के अनुसार उद्योग मद के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है, उद्योग खोलने के समय उद्योगपति ग्रामीणों की शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन उद्योग स्थापना के बाद इन वादों को भुला दिया जाता है और प्रभावित ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं संबंधित कोई कार्य नहीं किए जाते हैं। किसान नेता योगेश तिवारी ने ग्रामीणों की परेशानी को गंभीरता से सुना और उन्हें गांव में प्लांट स्थापना किए जाने का पुरजोर विरोध करने का आश्वासन दिया। किसान नेता ने ग्रामीणों को बताया कि जिस तरह पूर्व में हुई जनसुनवाई का पुरजोर विरोध किया गया है उसी तरह ग्रामीणों के समर्थन से यहां भी विरोध किया जाएगा।

ग्रामीण प्लांट स्थापना के विरोध में
पूर्व सरपंच निर्मला बघेल, सरपंच देवनारायण सोनवानी, पंच चंद्रकांत बघेल, किशन लाल बघेल, रामून बघेल, दशरथ यादव, रामानंद स्वामी चेतन, उर्मिला बघेल, रोहित यादव, ग्रामीण नंद कुमार बघेल, अमित बघेल, अनूप बघेल, प्रेम दास बघेल, रोहित कुमार, शोभित बघेल, रेखा लाल, महेश बघेल, वेद प्रकाश बघेल, संतोष कुमार, सुरेंद्र कुमार, राम चरण मारकंडे, चेतराम गायकवाड, मणि बघेल, संजू बघेल, जेठिया बाईं, भगवती बघेल, मूंगा बाई, निर्मला बघेल,  पुनाराम, महेश कुमार, शोभाराम, अरुण कुमार, धनु लाल, राधा बघेल, रूपा बाई, पार्वती, विमला बाई, अमेरिका, साधना, मीना बाई आदि ने स्थापना का विरोध किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news