बेमेतरा

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बेमेतरा
19-Apr-2022 3:59 PM
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बेमेतरा

जनपद में 26 को होगा मत विभाजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अप्रैल।
बेमेतरा जनपद पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से असंतुष्ट सदस्यों द्वारा किए जा रहे विरोध के चलते जारी उथल-पुथल के दौरान सदस्यों द्वारा कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए ज्ञापन सौपने के बाद सोमवार कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अपनी बातों पर अडिग रहे। सभी सदस्य एकजुटता दिखाते हुए हस्ताक्षर का सत्यापन के बाद रवाना हो गए।

जनपद पंचायत बेमेतरा में जारी उथल-पुथल को देखते हुए सदस्य गोपिनिय तरीके से जिला कार्यालय पहुँचे थे। जानकारी हो कि 23 सदस्यों वाले जनपद में एक साल बाद फिर बगावत की स्थिति नजर आने लगी है। बीते 13 अप्रैल को ज्यादातर सदस्यों के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया था। जिसके बाद सोमवार को हस्ताक्षर करने वाले सभी सदस्यों को कलेक्टर कक्ष में हस्ताक्षर सत्यापन के लिए बुलाया गया था। नियत समय पर पहुँचकर सभी लोगों ने अपने हस्ताक्षर का सत्यापन कराने के साथ-साथ पूर्व में दिए गए कथन को दोहराया। कलेक्टर ने सभी 19 सदस्यों को एक-एक कर हस्ताक्षर की पुष्टि की। सत्यापन के बाद आदेश जारी करते हुए कलेक्टर द्वारा एसडीएम दुर्गेश वर्मा को अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया के लिए पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन 26 अप्रैल को होगा। जिसमें पहले 11 बजे अध्यक्ष एयर 3 बजे उपाध्यक्ष पद के लिए प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा।

अध्यक्ष के हस्ताक्षर की पुष्टि नहीं हुई
13 तारीख को कलेक्टर को उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए अध्यक्ष कुमारी जायसवाल का हस्ताक्षर ज्ञापन में दर्शाया गया था, जिसकी पुष्टि के लिए अध्यक्ष उपस्थित नहीं हुई। 23 सदस्यों में 19 सदस्य कलेक्ट्रेट पहुँचे थे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व दो सदस्य जिला कार्यालय नहीं पहुँचे थे।

कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन का कहना है कि सोमवार को आदेश जारी किया गया है, जिसमें 26 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव सम्मेलन को निर्धारित किया गया है। जिसके लिए बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news