बेमेतरा

लायंस क्लब ने किया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
19-Apr-2022 5:49 PM
लायंस क्लब ने किया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 अप्रैल। लायंस क्लब बेमेतरा सिटी अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा के नेतृत्व में लायंस क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन रविवार को गुरू कृपा पैलेस बेमेतरा में रखा गया था, इस शिविर में 243 लोग लाभान्वित हुए।

नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित 243  नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई। साथ ही मोतियाबिंद के रोग से ग्रस्त 60 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया और जिसमें से चयनित रोगियों को ऑपरेशन हेतु तत्काल रायपुर एमजीएम आई हास्पीटल भेजा गया और 100 लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया।

लायंस क्लब सिटी के अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा ने बताया की हमारे क्लब द्वारा समय समय पर शिविरों का आयोजन किया जाता है जिससे आम जनताओ को लाभ मिल सके आज इस शिविर के माध्यम से लगभग 243 से अधिक व्यक्तियों को  इसका सीधा लाभ मिला संस्था के माध्यम से जांच कर नि:शुल्क चश्मा दिया गया,साथ ही जांच के बाद मोतियाबिन के ग्रस्त लोगो का आपरेशन करने हेतु तत्काल इनकी व्यवस्था कर एमजीएम आई हॉस्पिटल रायपुर भेजा गया,और इस शिविर में मेरे सभी क्लब के सदस्यों का पूरा सहयोग रहा अपने किमती समय निकाल कर पहुंचे और एमजीएम आई हास्पीटल के डारेक्टर डा.दीपशिखा अग्रवाल सहित पुरे स्टाफ का विशेष सहयोग रहा क्लब की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस शिविर में लायंस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, डॉ विनय ताम्रकार, शत्रुहन साहू, कोमल चंद जैन, रश्मी ताम्रकार, प्रकाश शितलानी, दिनेश पटेल, लालचन्द मोटवानी, लालचंद संतवानी, पोषण सिंह ठाकुर, संजू जैन, मनोज शर्मा एवं समस्त सदस्य स्टाफ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news