बेमेतरा

प्राकृतिक आपदा, अग्नि दुर्घटना व भूकम्प से बचाने पूर्वाभ्यास
20-Apr-2022 2:56 PM
प्राकृतिक आपदा, अग्नि दुर्घटना व भूकम्प से बचाने पूर्वाभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अप्रैल।
प्राकृतिक आपदा, आग लगने, भूकम्प से बचाव व सुरक्षा के संबंध में मंगलवार को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रजी माध्यम स्कूल बेमेतरा में एनडीआरएफ टीम के निरीक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व एवं जिला फायर ब्रिगेड टीम बेमेतरा द्वारा विद्यालय प्रांगण में सीएसएसआर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों टीमो का संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया गया कि यदि कोई बिल्डिंग भूकम्प या अन्य किसी आपदा में फंसे लोगों के लिए किस प्रकार का बचाव एवं राहत कार्य किया जाता है उसको डेमो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। मॉक ड्रिल में स्कूल के बच्चो ने भी भाग लिया।

मॉक ड्रिल कार्यक्रम में कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, डॉ. अनिल बाजपेयी, प्रवीन तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, प्राचार्या सुदेशा चटर्जी उपस्थित थे। मॉक ड्रिल कार्यक्रम में कलेक्टर एवं एसपी ने एनडीआरएफ की टीम व फायर की टीम को शुभकामनाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news