बेमेतरा

गांव को स्वच्छ बनाने जुटी हैं महिला समूह की महिलाएं
20-Apr-2022 2:58 PM
गांव को स्वच्छ बनाने जुटी हैं महिला समूह की महिलाएं

बेमेतरा, 20 अप्रैल। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायतों की स्व सहायता समूहों के द्वारा स्वच्छता कार्य सुचारू रूप से संपादित किया जा रहा है। जिससे गांवों में स्वच्छता का वातावरण निर्मित हो सके। गांव में समूहों की महिलाओं के द्वारा खुले में शौच से होने वाली बिमारियों के बारे में तथा प्लास्टिक उपयोग से नुकसान एवं कुड़े कचरे के ढेर से गांव को बचाने के बारे में जागरुक किया जा रहा है।

जिले के एनजीटी चयनित 3 ग्राम पंचायत क्रमश: राखी विकासखंड साजा, ग्राम पंचायत आन्दू विकासखंड बेरला एवं ग्राम पंचायत झालम विकासखंड बेमेतरा में स्व सहायता समूह की महिलायें यहां घरों से निकलने वाली ठोस एवं जैविक कचरे का घर-घर जाकर संग्रहण कर रहे है तथा इक_े हुए कचरे को एस.एच.जी. शेड में जाकर छंटाई करते एवं मात्रा अधिक होने के बाद उसे कबाड़ी वाले से बेच कर के आर्थिक उपार्जन कर रहे है। जैविक फल-फूल, सब्जी इत्यादि के कचड़े से खाद निर्माण कार्य कर रहे है, जिससे कि इन तीनों ग्रामों की समूहों से बाकी पंचायत के समूह के लोग भी प्रेरणा लेकर अपने-अपने पंचायतों को स्वच्छ रखने के लिए कार्य कर रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news