बेमेतरा

गैरहाजिर शिक्षकों का काटा वेतन, दिए सख्त निर्देश
20-Apr-2022 4:33 PM
गैरहाजिर शिक्षकों का काटा वेतन, दिए सख्त निर्देश

डीईओ ने किया जिले के स्कूलों का औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अप्रैल।
डीईओ अरविन्द कुमार मिश्रा ने मंगलवार को शालाओं के निर्धारित समय पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने अनेक शिक्षको को समय पर अनुपस्थित पाया। जिसके बाद संबंधित शिक्षको पर कार्यवाही के निर्देश दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीईओ अरविन्द कुमार मिश्रा ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
 जिसमें विकासखंड बेरला के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिवरैया में परमानंद साहू एवं शासकीय हाईस्कूल तिवरैया में सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। वही कक्षा 9वी का छात्र आदित्य उपस्थित थे। टेमरी स्कूल में ताला बंद पाया गया। कठिया स्कूल में  शासकीय प्राथमिक शाला कठिया में संध्या साहू , विद्या दुबे , नीता साहू , माधुरी सेन , कल्याण सेन , सुमेन्द्र तम्बोली को दो दिन अनुपस्थिति होना पाया गया। उसके बाद रांका में एके साहू , डीके तिवारी , अर्चना साहू , गीतांजलि लहरे , उषा देवी साहू , रोहणी साहू , अनिता कुंजाम, नेहा शुक्ला , प्रमोद बघेल , कविता भतरिया एके महिलांग , पीके गायकवाड़ इन सभी को रांका स्कूल में अनुपस्थित पाया गया। इसके बाद अतरगढ़ी स्कूल में राजेश कुमार गायकवाड़ , ललिता , शुवराज बनाफर अनुपस्थिति पाए गए। बूढ़ाजौंग , एवं आँदु में सभी शिक्षक उपस्थित एवं अध्यापन कार्य कराते हुए मिले।

डीईओ कार्यालय के सहायक संचालक कलावती भगत के द्वारा विकासखण्ड बेरला के कंडरका का निरीक्षण किया गया। जहां पर सभी शिक्षक अनुपस्थिति थे। वही बच्चें उपस्थित पाए गए। मिडिल स्कूल कंडरका , शासकीय हाईस्कूल सांकरा में गेट पर ताला बंद पाया गया। प्राथमिक स्कूल सांकरा में सुरेखा बंजारे , तोरण सिंह ठाकुर  , मिडिल स्कूल हसदा में टैगेश्वरी जंघेल , सरका दिवाकर अनुपस्थिति पाए गए। अकोली , देवादा में सभी शिक्षक उपस्थित एवं अध्यापन कार्य कराते हुए पाए गए। अन्य अनुपस्थिति शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा अपने कर्तव्य में लापरवाही व घोर अनुशासनहीनता मानते हुए सर्व संबंधितो को स्पष्टीकरण जारी कर उक्त दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news