बेमेतरा

महज खानापूर्ति न करें, दूर हो बिजली की समस्या- छाबड़ा
21-Apr-2022 2:56 PM
महज खानापूर्ति न करें, दूर हो बिजली की समस्या- छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अपै्रल। 
विधायक आशीष छाबड़ा ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के साथ बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की विद्युत समस्याओं पर समीक्षा बैठक की। अधिकारियों को ग्राम राका झलमला तथा सरदा में पुन: विद्युत कैंप लगाकर लोगों की अधिक बिजली बिल संबंधित शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा की ये कैंप महज खानापूर्ति ना बन पाए इसका ध्यान रखें। उन्होंने अपने कार्यालय में जनता से  प्राप्त समस्या संबंधी आवेदन को अधिकारियों को सौंपा और जल्द से जल्द निराकरण के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान विभिन्न कार्यों की समीक्षा में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता एन.जामुलकर ने बताया की बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक की स्थापना की मांग अनुरूप नवीन आरडीएसएस. मद से 33/11 केंद्र सब स्टेशन डगनिया (ब) खम्हरीया (एम),सिंघौरी  कण्डरका ,जेवरी ,गुनरबोड ,कुसमी,  गुधेली, घोटमर्रा में स्वीकृत की सूचना शासन से विभाग को प्राप्त हुई है।साथ ही शहर में विद्युत खपत के बढ़ते लोड को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया साथ  वर्षा ऋतु से पहले विधानसभा क्षेत्र में लगे हुए विद्युत पोल संधारण का कार्य भी समय रहते किए जाने का निर्देश विभाग कर्मचारियों को दिया।

इस दौरान विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता एन.जामुलकर अधिक्षण अभियंता ए.के गौरहा पीके शर्मा कार्यपालन यंत्री ,उमेश ठाकुर , गुलाब राम साहू , जीपी बंजारे , रंजीत महिलांग , नवीन वर्मा , प्रकाश रामटेके , सहित मंगत साहू, मनोज शर्मा उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news