बेमेतरा

चौक-चौराहों में अत्याधुनिक कैमरों से होगी निगरानी
21-Apr-2022 3:00 PM
चौक-चौराहों में अत्याधुनिक कैमरों से होगी निगरानी

शहर के चौक चौराहों में 12 लाख की लागत से लगेंगे 10 अत्याधुनिक कैमरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अपै्रल।
ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए शहर के चौक चौराहों पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। डीएमएफ फण्ड से 10 नग एएनपीआर कैमरा इंस्टाल करने के लिए 12 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग चेक पोस्ट ग्राम उमरिया, टेमरी एवं देवरवीजा में बेरियर आउटपोस्ट, चेकपोस्ट में 6 एएनपीआर कैमरा सिस्टम अपग्रेड करने एवं मौहभाठा 4 नग कैमरा लगाए जाने के लिए 3 लाख 87 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से 4 नग कंप्यूटर सेट, 2 नग लैपटॉप, प्रोजेक्टर, फर्नीचर सामग्री, साइबर सेल के आधुनीकरण व मरम्मत कार्य के लिए 10 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह की ओर से इन कार्यो के लिए  कलेक्टर को डिमांड नोट भेजा गया था, इसलिए शहर के बेहतरी के लिए कलेक्टर ने इन कार्यो के लिए डीएमएफ फंड से कुल 25 लाख 87 हजार रुपए स्वीकृत किए।

शहर की हर गतिविधि पर होगी नजर
जिला में अब रैश ड्राइविंग, सिग्नल तोडऩे और ओवर स्पीड गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं। ऐसी हर गतिविधि पर अब कैमरे से नजर रखने जल्द अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। दुर्घटना होने पर फौरन आपातकालीन सुविधा मिलेगी। यही नहीं अपराधियों को भी ट्रेस करने में पुलिस को मदद मिलेगी। पूर्व में लगे कैमरों की तुलना में एएनपीआर कैमरे प्रभावी ढंग से कार्य करते हैं, जो सामान्य कैमरा से दोगुना दूरी की गतिविधि को कवर करता है।

ट्रैफिक सिस्टम होगी दुरुस्त
किसी भी शहर का आईना होता है, वहां का ट्रैफिक सिस्टम। शहर में सिर्फ एक मात्र ट्रैफिक सिग्नल पुराना बस स्टैंड में है। यहां रेड लाइट को जम्प करना आम बात है, ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक करने के बावजूद कई लोग मनमानी करते हैं। इसलिए अत्याधुनिक कैमरों के लगने से लोगो की मनमानी पर अंकुश लगेगा और ट्रैफिक नियमो को तोडऩे वालों पहचान कर कार्रवाई में आसानी होगी।

एएनपीआर कैमरे के है अनेक फायदे
एनपीआर एक प्रकार का विशेष कैमरा है। जिससे गाडिय़ों का नंबर प्लेट रीड किया जा सकेगा। इससे क्राइम या एक्सिडेंट कर भाग रहे चालक की गाड़ी को डिटेक्ट किया जा सकेगा। शहर के कोबिया चौक, सिग्नल चौक, रेस्ट हाउस चौक, नवागढ़ तिराहा समेत अन्य जरूरी स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार शहर के चौक चौराहों में वर्ष 2019 को लगाए गए थे। अब डीएमएफ फंड से अत्याधुनिक कैमरे लगेंगे।

अपराधियों को पकडऩे में मिलेगी मदद
विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि खनिज न्यास निधि का सार्थक कार्यो में व्यय सराहनीय है।कलेक्टर की ओर से जन सरोकार के कार्यो के लिए खनिज न्यास के अंतर्गत राशि स्वीकृत की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत शहर के चौक चौराहों में कैमरे लगाने के लिए राशि स्वीकृत की गई है, इससे अपराधियो को पकडऩे में मदद मिलेगी। वही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। गौरतलब हो कि वर्ष 2021-22 में डोलोमाइट, मिट्टी, मुरुम, चूना पत्थर की रॉयल्टी से खनिज विभाग को 18 करोड़ 60 लाख 42 हजार 875 रुपए राजस्व मिला था।

साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने में होगी आसानी
किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने इस तरह की व्यवस्था जरूरी है।  शहर के चौक चौराहों में कैमरे लगाने के लिए राशि स्वीकृति के लिए कलेक्टर का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि साइबर सेल के आधुनिकरण से साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने में आसानी होगी। आजकल ज्यादातर अपराधियों को पकडऩे के लिए साइबर सेल की मदद ली जाती है, ऐसी स्थिति में साइबर सेल के आधुनिकरण से काफी फायदा होगा।

एएसपी पंकज पटेल का कहना है कि शहर के चौक चौराहों में कैमरा लगाने का कार्य जारी है, जिसे 2 सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। वर्तमान में कोबिया और नवागढ़ चौक में कैमरे इंस्टाल किए जा रहे हैं। इसके अलावा जिले के थाना परिसर में भी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और अपराधियों की पहचान कर पकडऩे में काफी मदद मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news