बेमेतरा

कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण
21-Apr-2022 3:42 PM
कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अपै्रल। 
कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों एवं स्टॉफ की उपस्थिति, दवाई की उपलब्धता एवं साफ सफाई का अवलोकन किया। कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़  प्रवीण तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी, तहसीलदार नवागढ़ के.आर. वासनिक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी नवागढ़ डॉ. वर्मा उपस्थित थे। कलेक्टर ने भण्डार गृह में जाकर दवा की स्टॉक की जानकारी ली। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टॉफ को मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए लूू से बचाव के संबंध में डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news