बेमेतरा

बेमेतरा शिविर में 555 हितग्राहियों ने कराई स्वास्थ्य जांच
21-Apr-2022 3:48 PM
बेमेतरा शिविर में 555 हितग्राहियों ने कराई स्वास्थ्य जांच

आजादी का अमृत महोत्सव, ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अपै्रल। 
आजादी के 75वी. वर्षगाठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है,  इस अवसर पर जिला बेमेतरा के जिला चिकित्सालय बेमेतरा में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन आज बुधवार को किया गया।
जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क जांच की व्यवस्था किया गया। कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपन स्वयं मेला स्थल का जायजा लिये तथा हितग्राहियों से चर्चा कर सुविधाओं का लाभ लेने हेतु प्ररित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  आशीष छाबड़ा, विधायक, अध्यक्षता शंकुतला मंगत साहू, अध्यक्ष नगर पालिका, विशिष्ट अतिथि बंशी पटेल, अध्यक्ष जिला कमेटी, मनोज शर्मा, सुमन गोस्वामी, लुकेश वर्मा, अध्यक्ष ब्लॉक कमेटी, रश्मि मिश्रा एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि गण की गरिमामय उपस्थिति रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ जिला चिकित्सालय में उपलब्ध मानव संसाधन के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि द्वारा हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किया गया, जिसमें हितग्राही को 5 लाख तक की स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। विधायक छाबड़ा द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि जिला चिकित्सालय में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय की जा रही है, जिले में प्रतिदिन सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ की गई है। जिला चिकित्सालय में उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय किये जाने हेतु विशेषज्ञ की उपलबधता हेतु प्रयास किया जा रहा है। विधायक ने कोविड के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य हेतु बधाई दी।

आयुष्मान भारत योजना के तहत आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा शासन द्वारा दिया जा रहा है, जिसका लाभ आम जन द्वारा अधिक से अधिक लिया जाना चाहिए। शिविर में डिजीटल हेल्थ पहचान कार्ड, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच, मुुख और अन्य कैंसर की स्कीनिंग की गई। कुष्ठ रोगियों की पहचान भी हुई। गर्भवती महिलाओं में एनिमिया जांच के अलावा सुरक्षित प्रसव हेतु काउंसलिंग भी किया गया। शिविर में 555 हितग्राहियों की जांच की गई जिसमें 455 एनसीडी स्क्रीनिंग, 2 टीबी के मरीजों की जांच, 6 हेल्थ आई.डी., 126 पी.एम.जे.ए.वायकार्ड, 5 टेलीकंसल्टेशन, 29 मोतियाबिंद की स्क्रिनिंग की गई।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news