बेमेतरा

सब स्टेशन से 2300 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
22-Apr-2022 3:05 PM
सब स्टेशन से 2300 उपभोक्ता  होंगे लाभान्वित

बेमेतरा, 22 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र द्वारा उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए नित नये कार्य किए जा रहे हैं। विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक नई कड़ी जोड़ते हुए लगभग 8 लाख 40 हजार रुपए की लागत से दुर्ग क्षेत्र के बेमेतरा संभाग के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन कोबिया से लगभग 1.3 किलोमीटर नई 11 के.व्ही लाइन खींची गई जिससे पूर्व से स्थापित सुन्दर नगर फीडर पर लोड कम होगा और उपभोक्ताओं को बिना किसी व्यवधान के विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।

उक्त 11 के.व्ही फीडर को मुख्य अभियंता एम.जामुलकर की उपस्थिति में चार्ज कर लिया गया है।
मुख्य अभियंता जामुलकर ने बताया कि 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र कोबिया से बेमेतरा शहर के लिए निकलने वाली 11 के.व्ही सुन्दर नगर फीडर पर लोड बहुत अधिक हो रहा था जिसे दो भाग में विभाजित कर नई 11 के.व्ही.सिंघौरी फीडर निकाला गया। जिससे शहर में विद्युत व्यवधान एवं लोड को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि उक्त फीडर के चार्ज होने से बेमेतरा शहर के जिला अस्पताल, सिंघौरी बस्ती, नगर पालिका कार्यालय, टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय, पीएचई ऑफिस, टाउन हॉल एवं स्टेडियम आदि क्षेत्र को बिना किसी व्यवधान के विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी। जामुलकर ने बताया कि उक्त फीडर के चार्ज होने से बेमेतरा षहर के लगभग 2300 उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news