बेमेतरा

राम-भरत सा प्रेम दुनिया में दूसरा नहीं- छाबड़ा
23-Apr-2022 2:49 PM
राम-भरत सा प्रेम दुनिया में दूसरा नहीं- छाबड़ा

श्रीकृष्ण मंदिर में शेड निर्माण के लिए 5 लाख देने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अप्रैल।
बेरलाकला में आयोजित एक दिवसीय सत्संग समारोह में बतौर मुख्यअतिथि विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम प्रभु श्रीरामचंद्र के छाया चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर विधायक छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में राम बसे है यहां के लोग परस्पर भेंट मुलाकात के दौरान राम-राम का उच्चारण करते हैं,भगवान श्रीरामचंद्र की माता कौशिल्या का मायका छत्तीसगढ़ है, भगवान श्रीराम ने वन गमन का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताया है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का आदर्श माता पिता की भक्ति आज भी कण-कण में व्याप्त है।

श्रीराम अपने पिता के एक वचन को निभाने के लिए सारे सुख त्यागकर वन चले गए। हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ओर अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए,रामायण हमें धर्म के मार्ग पर चलने,सत्य के रास्ते पर चलने की सीख देता है जब दो भाइयों के बीच में संपत्ति का बंटवारा होता है तो महाभारत का जन्म होता है, जब दो भाइयों में विपत्ति का बंटवारा होता है राम राज्य अर्थात रामायण बनता है,राम और भरत जैसा भातृ प्रेम दूसरा कहीं नहीं मिलता है।

ग्रामवासियों के मांग अनुरूप विधायकने श्रीकृष्ण मंदिर में शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा। इस अवसर पर नेतराम निषाद,भीखम साहू,रामेश्वर देवांगन,चंदूलाल यादव,खेलन यादव, चोवाराम साहू, केशलाल यादव,पूनाराम साहू,अमीनित उपाध्याय,दयाराम यादव, भारत निषाद, दिलीप साहू, तोरण निषाद, बिशेहर साहू, सूर्यकांत परगनिहा, कुमार निषाद, ठोकेलाल देवांगन, सेवाराम हिरवानी, ईतवारी यादव, प्रभदयाल यादव, बलराम निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news