बेमेतरा

तीन घरों का ताला तोडक़र लाखों की चोरी
23-Apr-2022 4:13 PM
तीन घरों का ताला तोडक़र लाखों की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अप्रैल।
जिला मुख्यालय के वार्ड 20 में बीती रात चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ा और दो घरों में लाखों की चोरी कर फरार हो गए। वार्ड के आसपास के घरों में चोरी होने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 20 में सूने घर का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने नकद, रकम और सोने-चांदी का जेवर चोरी किया है। वार्ड 20 निवासी सुशील पांडे ने बताया कि वह 2 दिन से बाहर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, तभी कल सुबह पड़ोसियों ने जानकारी मिली कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है, जिसके बाद चाचा राजेन्द्र पांडेय ने जाकर देखा तो पाया कि घर के बड़े दरवाजा एवं घर के अंदर के दरवाजे का ताला तोडक़र तीन पेटियों के गुजर को उखाडक़र सामान को बाहर फेककर चोरी की गई है। जिसके बाद परिवार सहित वापस आया तो पाया कि पति के अंदर रखे काला बैग में सोने का झुमका, सोने का मंगलसूत्र, सोने का ई-रिंग, सोने का गेहूंदाना, सोने का गले का हार (झूल लगा हुआ), सोने का अंगूठी एवं चांदी के पायल समेत अनेक कीमती जेवर को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। वहीं दूसरे कमरे में रखे हजारों रुपए भी चोर ले भागे।

पुलिस ने सुशील भोला पांडेय की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दिया गया है। बताया गया कि करीब के अन्य मकान का ताला भी तोड़ा गया पर चोरी नहीं कर पाए। वहीं सुशील पांडेय के घर के कुछ दूर विकास चौबे के घर मे भी अज्ञात चोरों ने चोरी की है। मकान मालिक वर्तमान में रायपुर में होने की वजह से चोरी की गई रकम व जेवर की जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिंगर एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news