दुर्ग

बीएसपी की बंद प्रिंटिंग प्रेस पर कब्जा कर वसूल रहा था एक लाख किराया, सील
13-Dec-2022 2:45 PM
बीएसपी की बंद प्रिंटिंग प्रेस पर कब्जा कर वसूल रहा था एक लाख किराया, सील

15 करोड़ के भवन में रखे 90 चारपहिया वाहन जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 दिसंबर।
कल सुबह सेल भिलाई इस्पात संयंत्र ने 150 अधिकारी कर्मी, महिलाएं, पुलिस बल, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस व 15 गाडिय़ों के काफिले के साथ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रिंटिंग प्रेस को सील किया है। बीएसपी की भूमि पर अवैध कब्जेधारी द्वारा रखे गए लगभग 90 चार पहिया वाहन भी जब्त किए हैं। 
शास्त्री नगर सुपेला निवासी  बशीर खान द्वारा बीएसपी कार्यालय व बीएसपी भूमि पर अवैध कब्जा करके निर्माण किया गया था। संपदा न्यायालय द्वारा उक्त भूमि के अवैध कब्जाधारी बशीर खान के विरूद्ध डिक्री आदेश 10 दिसंबर को जारी कर बेदखली हेतु प्रवर्तन अनुभाग को अधिकृत किया गया। 
संपदा न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा आज सुबह 6 बजे उक्त अवैध कब्जाधारी के विरूद्ध बेदखली में करीब 150 अधिकारी कर्मचारी जो प्रवर्तन विभाग, भूमि अनुभाग, आवास अनुभाग, पीएचडी, फायर ब्रिगेड, निजी सुरक्षा गार्ड, 15 महिला कर्मी, एम्बुलेंस, ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई स्टील प्लांट, कार्यपालक दण्डाधिकारी क्षमा यदु की उपस्थिति में सम्पन्न की गई व परिसर को सील कर बीएसपी द्वारा अधिग्रहण किया गया। 
उक्त स्थान पर भिलाई का पुराना प्रिंटिंग प्रेस था, जिसमें दो बड़े भवन भी मौजूद हैं। प्रिंटिंग प्रेस बंद होने के उपरांत लगभग 25 वर्षों से  बशीर खान द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। इस भवन व भूमि की बाजार मूल्य लगभग 15 करोड़ रुपये है। उक्त प्रिंटिंग प्रेस में करीब 90 कार व अन्य वाहन मौजूद थे, जिसको कब्जेधारी द्वारा महेंद्रा कंपनी को कार व अन्य वाहन रखने लगभग  एक लाख रुपये प्रति माह किराया पर दिया था। 
 उक्त मामले में उच्च न्यायालय बिलासपुर में भी सुनवाई हुई। सुनवाई से दो घंटे पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा उक्त परिसर को सील कर अपने कब्जे में कर लिया व संबंधित दस्तावेज उच्च न्यायालय में पेश किया गया। उच्च न्यायालय द्वारा इस प्रिंटिंग प्रेस को भिलाई इस्पात संयंत्र का आधिपत्य मानते हुए बशीर खान के पिटीशन को खारिज कर दिया। कार्रवाई के दौरान ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव  परविंदर सिंह व सचिव रेमी थॉमस भी पूरे समय उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news