दुर्ग

चिन्मयानंद बापू द्वारा श्री रामकथा एवं लक्ष्मी नारायण यज्ञ कल से
13-Dec-2022 2:48 PM
चिन्मयानंद बापू द्वारा श्री रामकथा एवं लक्ष्मी नारायण यज्ञ कल से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर,13 दिसंबर।
श्री राम जन्म उत्सव समिति एवं जीवन आनंद फाउंडेशन की ओर से श्री राम कथा एवं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन 14 से 22 दिसंबर को किया गया है। 
यज्ञ का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक व कथा का समय दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक दशहरा मैदान, श्रीराम चौक खुर्सीपार भिलाई में रखा गया है। 
श्री राम जन्म उत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पांडे एवं जीवन आनंद फाउंडेशन के अध्यक्ष व पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू द्वारा श्री रामकथा एवं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का 9 दिवसीय आयोजन खुर्सीपार भिलाई में किया जा रहा है। चिन्मयानंद बापूजी द्वारा पहला दिन राम कथा महित्म, दूसरा दिन वंदना प्रकरण एवं शिव चरित्र, तीसरा दिन राम जन्मोत्सव, चौथा दिन बाल चरित्र, पांचवा दिन राम सीता विवाह, छठवां दिन राम वनवास, सातवां दिन केवट प्रसंग, आठवां दिन भरत चरित्र, नौवां दिन सुंदरकांड एवं राम राज्याभिषेक कथा वाचन करेंगे। 
संरक्षक प्रेम प्रकाश पांडे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़  विजय बघेल दुर्ग सांसद, एवं विद्या रतन भसीन विधायक वैशाली नगर होंगे। मंगलवार को विशाल कलश यात्रा शिवाले प्रांगण जोन 1 से निकाली गई। विनोद सिंह ने भक्तजनों से अनुरोध किया है कि बापूजी के रामकथा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा का आनंद लें आप सभी सादर आमंत्रित है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news