दुर्ग

निगम आयुक्त ने योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
10-Mar-2023 4:33 PM
निगम आयुक्त ने योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक

महत्वपूर्ण कार्यों में लेटलतीफी न करें अफसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 मार्च।
नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने विभागीय कार्य तथा शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर डाटा सेंटर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।उन्होंने महत्वपूर्ण कार्यों में लेटलतीफी को लेकर नाराज हुए।

उन्होंने कहा कि जो कार्य सौंपा गया है उसे रुचि लेकर शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करें। समीक्षा बैठक में निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने शासकीय योजनाओं की जानकारी ली कार्यों की प्रगति के बारे में समीक्षा की। जिसमे प्रमुख रूप से ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की।

बाज़ार क्षेत्र ने दुकानदार द्वारा दुकान के बाहर समान रखने व दुकान के बाहर अतिक्रमण बोर्ड साइन बोर्ड पोस्टर को कार्रवाही कर हटवाने को गया गया।उन्होंने कहा टीवी हॉस्पिटल के निगम पार्किंग एरिया पर साफ सफाई  करवाकर दुकानदारो को कहें पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ी करें, बाजार क्षेत्र के बाथरूम को नियमित सफाई करने को कहा गया।मार्केट क्षेत्र में स्ट्रीट की जानकारी ली,और बंद पड़े लाइटों को चालू करने के निर्देश दिए।आयुक्त ने बाजार क्षेत्रों को व्यवस्थित करने के संबंध में, ठेलो की संख्या व वेंडर जोन योजना के संबंध के संबंध में विस्तार से चर्चा की।वेडिंग जोन में व्यवस्थापन के लिए मानस भवन के करीब जिला हॉस्पिटल के पास वेडिंग जोन तत्काल शुरू करवाये ।साथ ही उन्होंने कहा कि न्यू बस स्टैंड में भी वेडिंग जोन बनेगा।इसके अलावा सी मार्ट का कार्य की यथाशीघ्र,गौठान की स्थिति की जानकारी। गौठान में युवाओं को रोजगार के लिए गौपालन, मुर्गीपालन, मछली पालन, चारा व सब्जी बकरी पालन, पेपर ब्लाक  मशीन शुरू करने व गौठान में नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण, सडक़ों के मरम्मत एवं संधारण, तालाब एवं उद्यानों की सफाई, खराब लाइटों के संधारण की स्थिति, अंडर ब्रिज में प्रकाश व्यवस्था, इंदिरा मार्केट व महिला समृद्धि बाजार में शब्जी व्यवसाईयों द्वारा चबूतरा के बाहर लोहे का जाली लगाकर व्यवसाय करने वालो को हिदायत देकर जाली हटवाए नही माने तो जाली जब्त कर जुर्माना की कार्रवाही करें,निर्माण एवं विध्वंस के मलबा पर कार्रवाई, प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई,वार्ड एवं मोहल्ले में सफाई व्यवस्था के संबंध में, मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत सौंदर्यीकरण व स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा, वार्ड सुपरवाइजर को सूचित किया जाए कि उपरोक्त अनुसार निर्धारित प्रारूप वार्ड में स्थित सामुदायिक/ सार्वजनिक शौचालय की जानकारी तैयार करेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि शौचालय की सफाई नियमित रूप से व केयरटेकर उपलब्ध होना चाहिए और जो एजेंसी को कार्य मिला है उनके द्वारा सफाई व्यवस्था और अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से करेंगे अन्यथा की स्थिति में संचालित समूह और संबंधित सफाई दरोगा एवं वार्ड सुपरवाइजर के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय, एसडी शर्मा, जावेद अली, थानसिंह यादव, मुक्तेश कान्हा अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news