दुर्ग

मचांदुर में मनरेगा तेजी से चल रहा है 700 से अधिक को मिल रहा हैं रोजगार-सरपंच
19-May-2024 2:27 PM
मचांदुर में मनरेगा तेजी से चल रहा है 700 से अधिक को मिल रहा हैं रोजगार-सरपंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 19 मई।
मनरेगा रोजगार गारंटी योजना में पुरुषों से आगे निकलीं महिलाएं, कंधे से कंधा मिलाकर ले रहीं काम केंद्र सरकार की मनरेगा रोजगार महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत ग्राम मचांदुर के लोगों को गांव में ही रोजगार मुहैया कराया जाता है। इसमें 100 दिन का रोजगार देने की गारंटी भी है। इस योजना के तहत गांव के मजदूरों की आजीविका चलती है। साथ ही गांव में विकास कार्यों के साथ-साथ संपत्तियों का सृजन भी होता है। मनरेगा में रोजगार हासिल करने में महिलाएं अव्वल, पुरुषों को छोड़ा पीछे।

ग्राम पंचायत मचांदुर में मनरेगा से विकास कार्य हुआ है, जैसे - रमजान तालाब गहरीकरण 10 लाख, धरसा रोड शोभित मंडावी के खेत से कुवरिया के खेत तक 9,98 लाख,कुवरिया के खेत से बंशी के खेत तक 9.82 लाख, बंशी के खेत से शंभू के खेत तक 9.98 लाख, नगाड़ा तालाब गहरीकरण 10 लाख, सूरज कोठारी के खेत से नाला तक रिपेरिंग 3.52 लाख,मुख्य कैनाल से गट्टा तालाब नाली निर्माण कार्य 3.52 लाख, जल संरक्षण एवं तालाब गहरीकरण कार्य गट्टा तालाब 10 लाख, भूमि सुधार कार्य -दुलौरीन निषाद, लालाराम साहू, शत्रुहन साहू, ममता बाई, झाड़ूराम,धनसाय, सियाराम,कृतलाल साहू, बिसेराम कोठारी, डेरहाराम साहू, दिनेश साहू, के खेत में भूमि सुधार का कार्य किया गया। सरपंच दिलीप साहू,प्रोग्रामर अधिकारी गौरव मिश्रा एवं तकनीकी सहायक नीलू चंद्राकर,सचिव धारेन देवांगन, उपसरपंच गजेंद्र साहू के दिशा निर्देश पर कार्य चल रहा हैं। समस्त पंचगण, प्रवीण कुमार यदु, तुकाराम साहू, ललित पटेल, गणपत साहू, मोहन साहू, ताकेश्वर पटेल, वीरेंद्र साहू, सीताराम, कुंती यदु, सीमा देवांगन, पूर्णिमा साहू, फुलेश्वरी देवांगन, मनोरामा साहू, लक्ष्मी ठाकुर, लीलेश्वरी साहू, राधा साहू, संतोषी ठाकुर,परमिला पटेल, बेलेश्वरी कोठारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news