दुर्ग

फर्जी गेटपास बनाने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
19-May-2024 2:24 PM
फर्जी गेटपास बनाने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

दुर्ग, 19 मई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुटेलाभाटा भिलाई में आवागमन करने के लिए जाली पहचान पत्र बनाकर प्रवेश करने वाले आरोपी के खिलाफ जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

पुलिस के मुताबिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई कुटेला भाटा निवासी डॉक्टर जयेश चंद्र ने शिकायत दर्ज कराई कि यह संस्थान भारत सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2016 से स्थापित एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है जो कुटेला भाटा दुर्ग में स्थित है। संस्थान में प्रवेश करने के लिए संस्थान द्वारा पहचान पत्र बनाया जाता है। जांच के दौरान आरोपी गौरव साहू नामक व्यक्ति का एक गेट पास उन्हें प्राप्त हुआ जो उनके संस्थान द्वारा नहीं बनाया गया है। गौरव साहू द्वारा छलपूर्वक धोखाधड़ी करते हुए इस संस्थान का जाली पहचान पत्र बनाया गया है। वह पहचान पत्र संस्थान एवं संस्थान में कार्यरत किसी भी आउटसोर्स एजेंसी द्वारा जारी नहीं किया गया है। आरोपी गौरव साहू के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस जांच में जुड़ गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news