दुर्ग

रत्नावली ने शैलजा को डॉ.अंबेडकर प्रतिमा भेंट कर किया अभिनंदन
10-Mar-2023 5:25 PM
रत्नावली ने शैलजा को डॉ.अंबेडकर प्रतिमा भेंट कर किया अभिनंदन

दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा पेश बजट की बताई खासियतें

भिलाई नगर, 10 मार्च। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग शासन सदस्य एवं महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव रत्नावली कौशल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छग प्रभारी कुमारी शैलजा से नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की स्वर्णिम प्रतिमा युक्त प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया और छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत जनहितैषी बजट की खासियतों के बारे में जानकारी भी सुश्री शैलजा को दी।

हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नावली कौशल ने कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ शासन के अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की सदस्य के रूप में स्वयं के द्वारा राज्य में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में निवासरत अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों, पिछड़ों, गरीबों, महिलाओं और मजदूरों के आर्थिक, सामाजिक उत्थान के लिए प्रणप्राण से जुटे हुए हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने अभिनव योजनाएं शुरू की हैं। गोबर से जैविक खाद, दीपक, पेंट और सजावटी सामान बनाकर महिलाएं अच्छी कमाई कर रही हैं। महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आर्थिक अनुदान देने के साथ ही उनके लिए कुटीर उद्योग भी खुलवा रहे हैं। 
श्री बघेल के सद्प्रयासों से छत्तीसगढ़ की महिलाएं खूब तरक्की कर रही हैं। 

रत्नावली कौशल ने कुमारी शैलजा को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हाल में राज्य का जो बजट पेश किया है, वह बेमिसाल है। अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति तथा छात्रावासों, कन्या परिसरों व आश्रमों में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं की भोजन सहायता राशि में भी छ्ग की कांग्रेस सरकार ने अच्छी वृद्धि की है। किसानों, मजदूरों, उद्यमियों, छोटे कारोबारियों, अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के उत्थान के लिए भी भूपेश बघेल सरकार ने बजट में पर्याप्त राशि का प्रावधान किया है।

मिलेट फूड को बढ़ावा दे रही है भूपेश सरकार
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रत्नावली कौशल ने कुमारी शैलजा को बताया कि जिस मिलेट फूड के उपयोग को आज दुनिया के कई विकसित देश प्रोत्साहित कर रहे हैं, उस मिलेट फूड के महत्व के बारे में हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार वर्ष पहले ही प्रदेशवासियों को अवगत कराना शुरू कर दिया था। यही नहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी, कुल्थी, मक्का जैसे मोटे अनाज (मिलेट) की खेती को बढ़ावा देना भी सत्ता में आते ही आरंभ कर दिया था। इन अनाजों की खेती करने वाले किसानों को राज्य सरकार विशेष अनुदान तथा अन्य सुविधाएं दे रही है। इसके परिणाम स्वरूप अब छत्तीसगढ़ में इनका उत्पादन काफी बढ़ गया है। 

कुमारी शैलजा ने छ्ग सरकार के बजट और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शिता पूर्ण नीतियों को सराहा। उन्होंने रत्नावली कौशल को सलाह दी कि भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं और कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए काम करते रहें, छ्ग की सत्ता पर तो कांग्रेस की वापसी होगी ही, केंद्र में भी हमारी सरकार बनेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news