दुर्ग

सब्जी बाजारों में बेजा कब्जा के खिलाफ होगी कार्रवाई
10-Mar-2023 7:03 PM
सब्जी बाजारों में बेजा कब्जा के खिलाफ होगी कार्रवाई

बाजारों में एक साथ पहुंची टीम, सामानों को हटाने के लिए 24 घंटे का दिया समय 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 मार्च!
नगर पालिक निगम! गुरुवार को एक साथ शहर के कई सब्जी मार्केट में निगम की टीम पहुंची। इस दौरान टीम ने वहां लगे लोहे के स्टैंड, टेबल व अन्य सामानों को चबूतरे से बाहर निकालकर सब्जी ना बेचने की समझाईस दी गई।

चबूतरा के बाहर अवैध रूप से लोहे का जाली,टेबल व अन्य सामान लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है।जिसे हटाने की  हिदायत दी गई। निदेश का पालन नही करने की स्थिति में उक्त सामानों की जब्ती की कार्यवाही एवम जुर्माने की कायवाही की जावेगी। 

निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर बाजार अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में बाजार विभाग टीम थानसिंह यादव, ईश्वर वर्मा,भुवनदास साहू,शशिकांत यादव ने इंदिरा मार्केट, महिला समृद्धि बाजार, सिकोला भाठा सहित अन्य सब्जी बाजार पहुंचे। निगम की टीम ने मार्केट में सब्जी पसरा लगाने वालों द्वारा  अतिक्रमण किया गया है उसे 24 घंटे में हटा लेवे।निगम अधिकारियों का कहना है कि आम लोगों की परेशानियों और लगातार मिल रही शिकायतों के चलते ये कार्रवाई आवश्यक है और आगे भी कार्रवाही निरंतर जारी रहेंगी। कार्रवाई के दौरान सभी सब्जी पसरा वालो को चेतावनी भी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार में सबसे अधिक अतिक्रमण किया गया है। यहां सब्जी विक्रेताओ ने अतिक्रमण करके अपनी दुकान की सीमा के आगे चबूतरा बनाकर उसमें लोहे की जाली व स्टैंड फिक्स करवा दिया है। जिसके कारण बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति निर्मित होती है। जिससे नालियों की सही तरीके से सफाई नहीं हो पाती है। सब्जी पसरा लगाने वालों ने नाली को पाट दिया है।  पानी जमा होने से मार्केट में आने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news