दुर्ग

होली के दूसरे दिन आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण
10-Mar-2023 7:09 PM
होली के दूसरे दिन आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 मार्च
। नगर पालिक निगम। आयुक्त लोकेश चंद्राकर अल सुबह पद्मनाभपुर क्षेत्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे।उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। 

गार्डन का भी निरीक्षण निगमायुक्त ने किया। इस दौरान  स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,सुरेश भारती,मनोहर शिंदे, राजू सिंह आदि मौजूद रहे। पद्मनाभपुर में निगमायुक्त ने गार्डन सफाई की भी जानकारी ली, नियमित सफाई पर उन्होंने अधिकारियों से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का जायजा अधिकारियों के साथ लिया। जीई मुख्य सडक़ मार्ग के दोनो तरफ सडक़ किनारे अनावश्यक झाडिय़ों को हटवाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश किए।  उन्होंने कहा कि गली, मोहल्लों के साथ ही प्रमुख सडक़ों से कचरा प्रतिदिन उठाना सुनिश्चित करें। 

इस दौरान निगमायुक्त ने कहा स्वास्थ्य विभाग टीम सफाई करते वक्त पब्लिक से भी फीडबैक ले।उन्होंने कहा स्थानीय पार्षद व रहवासियों से वार्डो की समस्याओं से रूबरू हो। सफाई व्यवस्था बनाए रखना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, सभी को साथ मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करने की आवश्यकता है। कचरे को इधर-उधर न फेंककर निर्धारित डस्टबिन में ही डालकर सफाई कर्मचारियों को देने की अपील उन्होंने की है। वही कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं।

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि शहर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत यात्री प्रतीक्षालय है जहां लोगों का आना जाना लगा होता है ऐसे सभी यात्री प्रतीक्षालय में सफाई का लगातार विशेष ध्यान रखा जाए और नियमित रूप से सफाई व्यवस्था बानी रहे। यात्री प्रतीक्षालय में अवैध पोस्टर इत्यादि को हटाने का कार्य करें तथा यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम मौजूद हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news