रायगढ़

केंद्र से मिला गरीबों का मुफ्त राशन हड़प रहे संचालक-उमेश अग्रवाल
19-Apr-2023 9:01 PM
केंद्र से मिला गरीबों का मुफ्त राशन हड़प रहे संचालक-उमेश अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 अप्रैल। सत्ता से जुड़े समर्थक राशन दुकानों के संचालक बन गए गई और केंद्र द्वारा गरीबों के हक के मिले मुफ्त चावल को हड़प रहे हैं। सत्ता के दबाव की वजह से प्रशासन ने कार्रवाई की बजाय आंखे मूंद ली है इस संबंध का आरोप लगाते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए गरीबों का राशन वितरण नहीं करने वाले दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

केंद्र से गरीबों को वितरण करने के नाम पर मुफ्त में मिले करोड़ों रुपए की चावल की सत्ता धारी दल से जुड़े समर्थकों द्वारा जमकर हेरा फेरी चल ही रही है। केंद्र से मिले मुफ्त में मिले करोड़ों रुपए की चावल की जमकर चल रही हेरा फेरी का गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा विगत दिनों जुट मिल थाने में एक पीडि़ता द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई की बजाय दोषियों को बचाने सत्ता धारी दल के एकता सक्रिय नजर आए।

विपक्ष के हस्तक्षेप से मामला पंजीबद्ध किया गया। जिले में बहुत सी राशन दुकानों में चावल नहीं मिलने की शिकायत गरीब हितग्राहियों द्वारा की जा रही है। इस पर कार्रवाई करने की बजाय विभागीय अधिकारी आंखे मूंदे बैठे है। एक ओर राज्य सरकार गरीबों को चावल बांटकर रहनुमा बनने का दिखावा कर रही वही दूसरी ओर केंद्र द्वारा दिए गए चावल को हजम कर रही।

सत्ता से जुड़े समर्थको के संचालक बनने से निष्पक्ष कार्रवाई में हो रही बाधा

सरकारी अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप भी जिला भाजपा अध्यक्ष ने लगाया है। शहरी क्षेत्र में मिल रही ढेरों शिकायत मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र के हाल का अंदाज लगाया जा सकता है। उमेश अग्रवाल ने कहा राशन संचालकों पर अफसरों की मिली भगत का खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा। भूपेश सरकार दिखावे के लिए जनहित के लाख दावे कर रही लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी गरीब जनता को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news