रायगढ़

थाने में कोटवारों की बैठक लेकर दी समझाईश
19-Apr-2023 9:03 PM
थाने में कोटवारों की बैठक लेकर दी समझाईश

रायगढ़, 19 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर आज थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम कोटवारों को थाने बुलाकर उन्हें उनके कर्तव्यों के बारे में बताया गया। थाना प्रभारी ने कोटवारों को बताया कि वे राजस्व और पुलिस के कार्यों में सहयोगी हैं। ग्राम कोटवार को विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा दिया गया है। गांव की सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम कोटवार की अहम भूमिका होती है। उन्होंने गांव में बाहर से आने जाने वालों की व्यक्तियों की सम्पूर्ण जानकारी मुसाफिर रजिस्टर में दर्ज करने और गांव में किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना होने पर थाने में शीघ्र जानकारी देने कोटवारों को बताया गया और नियमित रूप से थाने आने निर्देशित किया। इस दौरान थाने की सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त व अन्य स्टाफ उपस्थित थे। वहीं थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया ने थाने में आये कोटवारों को अपराध या दुर्घटना की सूचना पर त्वरित रूप से देने कोटवारों को प्रेरित किये जिससे प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारी छाल ने कोटावारों को भेट स्वरूप रजिस्टर और पेन दिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news