दुर्ग

राजेन्द्र पार्क चौक में वाटर कूलिंग मशीन से आम नागरिकों को मिलेगी राहत
23-Apr-2023 2:50 PM
राजेन्द्र पार्क चौक में वाटर कूलिंग मशीन से आम नागरिकों को मिलेगी राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 अप्रैल। राजेन्द्र पार्क के सामने जल संसाधन विभाग के निकट में नि:शुल्क पेयजल केंद्र का शुभारंभ विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल ने पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा और महिला ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी के मौजूदगी में फीता काटकर किया। विधायक अरुण वोरा ने कहा कि भीषण गर्मी में सभी को शुद्ध व शीतल पेयजल की आवश्यकता है।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा शुद्ध पेयजल के लिए राहगीरों को इधर-उधर भटकना न पड़े। इसके लिए यह पेयजल केंद्र वरदान साबित होगा। गर्मी के मौसम में वाटर कूलिंग मशीन प्याऊ खुल जाने से लोगों को शुद्ध ठंडा पेयजल का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम आयोजक महिला छत्तीसगढ़ सरयूपारीण, महिला ब्राम्हण समाज के पदाधिकारी ने कहा कि अक्षय तृतीया पावन पर्व  के दिन शुभारंभ किया गया है। समाज द्वारा राहगीरों को विगत कई वर्षों से पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था कराई गयी है। शुभारंभ के दौरान विधायक श्री वोरा ने कहा कि इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और कहा कि लोगों को इस भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा और स्वच्छ पानी पीने का मिलेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news