दुर्ग

अवैध रूप से चल रहे थे दो आरा मशीन, सील
23-Apr-2023 3:10 PM
अवैध रूप से चल रहे थे दो आरा मशीन, सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 अप्रैल।
दुर्ग वनमंडल अंतर्गत जामुल और खुर्सीपार भिलाई में अवैध रूप से संचालित दो आरा मशीनों को सील कर उनके संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इनमें आर.एस. टिम्बर, लवकुश नगर-जामुल और सियाराम फर्नीचर मार्ट बापू नगर खुर्सीपार-भिलाई शामिल हैं।

वन मंडलाधिकारी दुर्ग शशि कुमार के निर्देशन में गठित टीम द्वारा दोनों आरा मिलों को जांच के दौरान बिना लायसेंस के अवैध रूप से संचालन होना पाया गया। टीम ने संचालकों के विरूद्ध वन अपराध के प्रकरण दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों अवैध आरा मशीन को सील कर दिया है।

टीम द्वारा आरा मशीन के संचालन स्थल से दो आरा पट्टी, 2 एचपी विद्युत मोटर तथा 3 एचपी विद्युत मोटर को जब्ती की कार्रवाई की गई है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news