दुर्ग

छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर-17 चेस में लव्य ज्योति एवं यशस्वी बने राज्य चैंपियन
23-Apr-2023 3:22 PM
छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर-17 चेस में लव्य ज्योति एवं यशस्वी बने राज्य चैंपियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग जिला  शतरंज संघ दुर्ग द्वारा 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 17 स्टेट चेस चैंपियनशिप में ओपन वर्ग में साढ़े छह अंकों के साथ बस्तर के लव्य ज्योति रोत्रे एवं बालिका वर्ग में  रायपुर की यशस्वी उपाध्याय ने 4 अंक प्राप्त कर राज्य चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया । उन्हें मुख्य अतिथि डॉ राहुल गुलाटी, प्रदेश शतरंज संघ के पूर्व अध्यक्ष डीसी लुनिया, कोषाध्यक्ष प्रदीप दास, समाजसेवी जयंती भाई, इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव ने विजेता उपविजेता एवं समस्त केटेगरी के विजेताओं एवं भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को ट्राफी एवं मेडल देकर स मानित किया। ओपन वर्ग में द्वितीय स्थान दुर्ग  के यशद बांबेशर तृतीय स्थान पर दुर्ग  के ही यशस्वी अनिल कन्होल्कर ने प्राप्त किया।

वहीं बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान पर ओस गुप्ता, राजनांदगांव एवं तृतीय स्थान पर दुर्ग की कनक मानकर रही। वहीं अंडर कैटेगरी में भी पुरस्कार दिया गया, जिसमें अंडर-7 में प्रथम अचल चौबे, अंडर-9 में प्रथम शिल्प कुमार घोड़ेसवार, द्वितीय विवान गुप्ता, अंडर-11 में प्रथम आराध्य ताम्रकार द्वितीय, रुद्रांश आप्टे, अंडर-13 में प्रथम लक्ष्य गुप्ता, द्वितीय ईशान सैनी, अंडर-15 में शुभांकर बामलिया, द्वितीय ओस देवांगन, बालिका वर्ग में अंडर.7 में अंशिका जैन, अंडर .11 में कासवी जैन, अंडर -13 में तमन्ना वर्मा, अंडर .15 में प्रथम ईशा साहू, द्वितीय खुशी यादव, अंडर -17 में प्रथम रिदिमा तिवारी, द्वितीय धारणी साहू, तृतीय लक्ष्मी साहू, इसके अलावा विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में अंशुमान चौबे, दक्ष चौबे एवं वंश कुमार को दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news