रायगढ़

स्पंज आयरन चोरी, फरार ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
06-Jul-2023 4:52 PM
स्पंज आयरन चोरी, फरार ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा है रिमांड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 जुलाई। स्पंज आयरन चोरी मामले में कोतवाली पुलिस ने फरार ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। आरोपी ट्रक ड्राइवर तीन आरोपियों से सांठगांठ कर प्लांट जाने वाले स्पंज आयरन की रास्ते में चोरी किया करता था।

   पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक ड्राइवर मिलन दास महंत पण्डरीपानी खरसिया हाल मुकाम मिट्ठूमुडा कृष्णानगर थाना जूटमिल ने 15 अगस्त 2022 को इण्ड सिनर्जी महापल्ली से 14 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 13 एलए 9199 में स्पंज आयरन लोड कर मां मणी आयरन स्टील कम्पनी पूंजीपथरा ले जाते वक्त उर्दना के आगे 18 नाला के पास तीन आरोपियों के साथ सांठगांठ कर गाड़ी में लोड 4.260 मीट्रिक टन स्पंज आयरन कीमती 1,75,000 रूपये की चोरी कर रहे थे। ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्टाफ को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे। तब मिलन दास वहां से फरार हो गया था।

ट्रांसपोटर आत्माराम यादव द्वारा थाना कोतवाली में दिये गये आवेदन पर 16 अगस्त 2022 को आरोपियों पर धारा 381,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना दरम्यान चोरी की स्पंज आयरन की जब्ती कर आरोपी अनिकुल इस्लाम, रिपोन शेख, शनीउल शेख को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।

मुख्य आरोपी ट्रक ड्राइवर मिलन दास महंत की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के स्थायी एवं वर्तमान पते पर दबिश देकर गिरफ्तारी का प्रयास किया गया था। उसके फरार होने पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबिरी तैयार की गई थी। साथ ही पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी या सहयोग करने वाले के लिए 5,000 रूपये का ईनाम उद्घोषणा जारी किया गया था। काफी दिनों से लुक-छिप रहे आरोपी को कल मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा छातामुड़ा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 आरोपी ने घटना दिनांक को आरोपियों के साथ मिलकर ट्रक में लोड स्पंज आयरन की चोरी की बात बताया है, जिसे चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news