रायगढ़

सिलसिलेवार हो रही चोरियों का हुआ खुलासा
07-Jul-2023 4:48 PM
सिलसिलेवार हो रही चोरियों का हुआ खुलासा

5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक महिला भी शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 जुलाई। शहर में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों ने 11 चोरी की घटनाओं को खुलासा हुआ है। पकड़े गए चोरों ने पुलिस ने नगदी रकम समेत लाखों रूपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया है।

एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर कोतवाली पुलिस द्वारा सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में हाल ही में चोरी वारदातों में अज्ञात आरोपियों के तरीका ए वारदात का एनालिसिस किया गया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तथा मुखबिर से जानकारी लिये, जानकारी मिला कि जेल से छूटने के बाद आदतन बदमाश मार्शल यादव अपने साथी संजय भट्ट और विकास चौहान के साथ मिलकर फिर सक्रिय होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। वहीं मि_ूमुड़ा का प्रेम सारथी और लोकेश चौहान भी अपना गुट बनाकर शहर में चोरी को अंजाम दे रहे हैं।

कोतवाली टीआई शनिप रात्रे ने इन संदिग्धों पर निगाह रखकर सूचना देने अपने स्टाफ और मुखबीरों को लगा रखे थे कि पिछले दिनों बदमाश मार्शल यादव और विकास चौहान के द्वारा सोने चांदी के जेवरातों की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश की सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल सक्रिय होकर इंदिरा नगर के पास घेराबंदी कर आरोपी मार्शल यादव और विकास चौहान को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिनसे कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपने साथी संजय भट्ट के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किये हैं।

आरोपी मार्शल यादव और विकास ने बताया कि वे चोरी में मिले सोने चांदी के जेवरातों, नगदी को आपस में बैठकर बांट लेते थे। आरोपी मार्शल यादव ने अपनी पत्नी बिंदा यादव के जरिये चोरी के कुछ सामनों को फेरी कर कबाड़ करने वालों के पास बेच देना बताया है। आरोपिया बिंदा यादव को भी मामलों में आरोपी बनाया गया है। आरोपियों द्वारा कारित अपराध के संबंध में थाना कोतवाली में सिद्धिविनायक कॉलोनी, वृंदावन चौक बजरंग मोटर्स, जिला अस्पताल रायगढ़, सोनिया नगर, ढिमरापुर स्थित रेड क्वीन होटल में चोरी पर धारा 489,480,483, 404,312,132 दर्ज है। शहर के अन्य स्थानों से चोरी सोने-चांदी की मशरूका के संबंध में पृथक से धारा 41(1़4) 379 की कार्रवाई की गई है। 

वहीं चोरी के सोने-चांदी के जेवरातों की बिक्री के लिये कारगिल चैंक पर घूम रह संदिग्ध युवक प्रेम सारथी और लोकेश चौहान दोनों निवासी मि_ुमुडा जूटमिल को हिरासत में लिया गया। दोनों को एक रात के समय संदिग्ध अवस्था में देखे जाने की सूचनाएं कोतवाली पुलिस को मिल रही थी जिसके बाद से दोनों पर नजर रखा गया था। आरोपी प्रेम सारथी और लोकेश चौहान ने अपने इकबालिया बयान में बताया कि दोनों ने पिछले साल रेलवे बंगला पारा, सावित्री नगर मोदीपारा कोतरारोड के मकानों में चोरी किये थे। इस साल दोनों ने अशोक विहार, कॉलोनी रुकमणी विहार और राजीव नगर के मकानों को अपना निशाना बनाये थे, जहां इन्हें सोने चांदी के जेवरात व नकदी रकम प्राप्त हुआ था।

आरोपियों ने चोरी के माल को आपस में बटवारा कर कुछ सामानों को उड़ीसा संबलपुर में बिक्री कर रुपए बंटवारा कर लेना बताये हैं। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के कई समानों की बरामदगी आरोपियों के घर से की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news