रायगढ़

90 पाव देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
07-Jul-2023 4:50 PM
90 पाव देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर माइनर एक्ट की कार्रवाई के लिये लगाये मुखबिर द्वारा गुरुवार की रात्रि थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव को सूचना दिया कि एक युवक नीला रंग के स्कूटी पर सावित्री नगर की ओर से अवैध बिक्री के लिये शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर तत्काल टीआई जूटमिल द्वारा कार्रवाई के लिये थाने की पेट्रोलिंग को सावित्री नगर, भजनडीपा की ओर रवाना किया गया।

जूटमिल पेट्रोलिंग द्वारा संदिग्ध स्कूटी का पता लगाते हुए भजनडीपा बजरंग बली चौक के पास स्कूटी पर शराब परिवहन कर रहे युवक को पकड़ी, स्कूटी  का चालक पुरन साहू पिता स्व सुखीराम साहू 20 साल सा नावापारा वार्ड क्रमांक 34 थाना जूटमिल के स्कूटी पर रखा 90 पाव देशी प्लेन मशाला शराब किमती 7,200 रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक पुरानी इस्तेमाली होण्डा कंपनी का एक्टीवा 125 स्कूटी नीला रंग का जिसका नम्बर प्लेट में सीजी 13 एटी 5893 लिखा हुआ है किमती 30,000 रूपये जुमला किमती 37200 रूपये की जप्ती की गई है। आरोपी पुरन साहू के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है। शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, आरक्षक बनारसी सिदार आरे धर्नुजय चंद बेहरा शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news