रायगढ़

रामदास द्रौपदी फाउंडेशन ने कृष्णापुर स्कूल में किया पौधरोपण
07-Jul-2023 4:52 PM
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन ने कृष्णापुर स्कूल में किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 जुलाई। रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा उर्दना के पास स्थित कृष्णापुर प्राथमिक शाला में पौधरोपण किया गया। उक्त पौधरोपण कविता सुशील रामदास के हाथों स्कूल प्रांगण में किया गया। स्कूल के प्रधान पाठक गोपेश पाण्डेय, सहायक शिक्षिका शिवकुमारी कंवर व गगनमणी कंवर ने रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण हेतु हमने फाउंडेशन से सम्पर्क किया था। जिसपर फाउंडेशन के राम नंदन यादव द्वारा यह पौधरोपण कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय प्रांगण में अशोक और गुलमोहर के 5 फुट से ऊपर के 12 पौधे रोपित किए गए हैं। साथ ही कृष्णापुर ग्राम के लोगों में बाड़ी और खेतों के मेड़ों पर रोपित करने के लिए पौधे भी वितरित किए गए।

पर्यावरण जागरूकता रथ द्वारा खैरपुर और ढिमरापुर में वितरित किए गए पौधे

नगर के पास स्थित खैरपुर में लोगों के बीच 4 जून को पर्यावरण जागरूकता रथ के माध्यम से पौधे वितरित किए गए। खैरपुर निवासी राघवेंद्र कुमार, उदय कुमार, सीता बाई सिदार, बदामी देवी, तरन, दिनेश, मनीष, तरुण आदि ने बताया कि रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा अभियान बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। इस रथ के माध्यम से लोगों तक पौधा पहुंचाया जा रहा है। जिससे कि लोग अपनी आवश्यकता के अनुरूप पौधे लेकर रोपित कर रहे हैं। वहीं 5 जून को पर्यावरण जागरूकता रथ के माध्यम से वार्ड नम्बर 6 ढिमरापुर के दीनदयाल कॉलोनी में पौधे वितरित किए गए। मोहल्ला वासी लोकेश, रवि, विकास, चंद्रशेखर, हरिहर, लीला यादव, रश्मि यादव, टीका राम, सीता यादव आदि ने फाउंडेशन के इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों तक जागरूकता और पौधे पहुंचाना एक प्रशंसनीय पहल है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news