रायगढ़

थप्पड़ कांड के बाद खुदकुशी मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गिरफ्तार
09-Jul-2023 6:43 PM
थप्पड़ कांड के बाद खुदकुशी मामले  में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गिरफ्तार

 हत्या के लिये दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जुलाई। 
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा सरेआम चमाचा जडऩे से क्षुब्ध ग्रामीण के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के सुसाईट नोट के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ आत्महत्या के दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 06 जुलाई के शाम पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अंतर्गत ग्राम भालूपखना फिटिंगपारा के समयनाथ मांझी 48 साल के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना चौकी प्रभारी मानकुंवर सिदार को मिली। चौकी प्रभारी तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची। मृतक के पत्नी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव का पीएम कराया गया। घटना को लेकर मृतक के परिजनों तथा पड़ोसियों ने बताया कि मृतक समयनाथ मांझी पूर्व में गांव के बुध्दुराम मांझी को रूपये उधार दिया था बदले में बुध्दुराम ने अपनी खेत समयनाथ को कमाने दिया। उसी खेत को आरोपी महिला प्रभा एक्का के कहने पर बुद्धूराम ने समयनाथ से अपनी खेत वापस मांगकर रूपये लौटाने की बात बोल रहा था।

6 जुलाई की सुबह समयनाथ गांव के गोपीराम मांझी को वही बात बता रहा था कि इसी दरम्यान प्रभा एक्का वहां से गुजरी। उसने उनकी बातें सुनकर समयनाथ से गाली गलौच, धक्का-मुक्की कर उसे थप्पड़ मार दी, धक्का-मुक्की में समयनाथ के पहने कपड़े भी फट गए। सबके सामने हुई घटना से समयनाथ अपमानित महसूस कर क्षुब्ध होकर अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। 

मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। मर्ग जांच दौरान सुसाइडल नोट एवं गवाहों के बयान पर आरोपित प्रभा एक्का के विरूद्ध आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का अपराध पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर चौकी प्रभारी द्वारा आरोपिया एक्का 44 साल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news