रायगढ़

भूपेश के कथित झूठ पर ओपी का तंज, पूछे सवाल
11-Jul-2023 3:03 PM
भूपेश के कथित झूठ पर ओपी का तंज, पूछे सवाल

आगामी विधानसभा में आम जनता विकास में बाधक इस पंजे की दीवार को अवश्य तोड़ेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जुलाई।
मोदीजी की सभा के दौरान  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  प्रदेश की जनता को यह विश्वास दिलाया कि केंद्र से जो मांगों मिलता है, लेकिन एक घंटे बाद ही अपने ही बयान पर कायम नही रहने वाले भूपेश बघेल ने कहा मोदी जी कुछ भी देकर नहीं गए। भूपेश बघेल मोदी छत्तीसगढ़वासियों के लिए दिल खोलकर देते है तो प्रदेशवासियों के हित के लिए आपने क्यों नही मांगा?

भूपेश बघेल द्वारा मोदीजी के आगमन पर प्रदेश में झूठ की बयार बहने का बयान देने पर पलटवार करते हुए प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सवाल पूछा है, ताकि जनता को यह मालूम चल सके कि कौन सच्चा है और कौन झूठा। पवित्र गंगाजल की कसम खाकर शराब बंदी का विश्वास दिलाने वाली कांग्रेस न केवल शराब की घर पहुंच सेवा कर रही है नहीं? शराब बंदी की बजाय  सरकार स्वयं शराब घोटाले मे शामिल हो गई या नहीं? सरकार का दामन घोटालों की वजह से दागदार हुआ या नहीं?

ओपी चौधरी ने दावा करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में मोदी लहर चलने की वजह से कांग्रेस को आगामी विधान सभा में  हार का भय अभी से सताने लगा है। मुख्यमंत्री जी की बौखलाहट प्रदेश की जनता समझ गई है। आपके झूठे बोल और फटे हुए ढ़ोल का इलाज किसी के पास नहीं। अवैध शराब के कारोबार के जरिए हजारों करोड़ की अवैध उगाही करने वाले मास्टरमाइंड से भला सच बोलने की उम्मीद भी  कैसे की जा सकती है। 

भाजपा नेता ने कहा आजादी के बाद दशकों तक राज करने वाली कांग्रेस सरकारों को तुलना में 9 वर्षो में मोदी सरकार द्वारा कृषि बजट में 6 गुना वृद्धि किए जाने के साथ साथ फसल बीमा सुरक्षा का लाभ दिया गया या नहीं? सवालों की फेहरिस्त में ओपी चौधरी ने पूछा कि  किसान भाइयों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए  मोदी सरकार ने वर्ष 2014-15 की तुलना में उर्वरक सब्सिडी 73,067 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2022-23 में 2,54,799 करोड़ रुपये की गई या नहीं? इस सब सवालों का जवाब आपको देना चाहिए ताकि जनमानस को यह मालूम चल सके कि प्रदेश में बहने वाली झूठ की बयार का जिम्मेदार कौन है? 

सच बोलने से परहेज करने वाले मुख्यमंत्री जी पहले अपने आप से पूछिये कि 65 वर्षों तक केंद्र सहित तमाम राज्यों में मौजूद कांग्रेस पार्टी ने देश में  दशकों तक राज किया, उसके बाद भी देश के किसान गरीब लाचार और कर्जदार क्यों है? शराब बंदी हेतु पवित्र गंगाजल की कसम खाने वाले अवैध शराब का कारोबार करने वाले किस मुंह से किसान हित की बात करते हैं? केंद्र द्वारा 16 लाख गरीबों के आवास आपके द्वारा रोक गए या नहीं? कांग्रेस  पार्टी का पंजा प्रदेश के विकास को रोकने के लिए दीवार बनकर खड़ा हुआ है। ओपी चौधरी ने विश्वास दिलाते हुए कहा आगामी विधानसभा में आम जनता विकास में बाधक इस पंजे की दीवार को अवश्य तोड़ेगी। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news