रायगढ़

राशन वितरण में गड़बड़ी, मोहल्लेवासियों ने दुकानदार के खिलाफ मोर्चा खोला, खाद्य विभाग में शिकायत
12-Jul-2023 4:48 PM
राशन वितरण में गड़बड़ी, मोहल्लेवासियों ने दुकानदार  के खिलाफ मोर्चा खोला, खाद्य विभाग में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई। 
जिले के राशन दुकानों में समस्याओं का अंबार है। ऐसे में किसी न किसी राशन दुकान की शिकायतें आए दिन सामने आती है। मंगलवार को वार्ड नंबर 33 के राशन दुकान की संचालिका के खिलाफ मोहल्लेवासियों ने मोर्चा खोल दिया और राशन दुकान संचालक को हटाने की मांग करने लगे।

मंगलवार की सुबह करीब ग्यारह बजे वार्ड की काफी संख्या में महिलाएं राशन दुकान के पास पहुंची और संचालिका के खिलाफ नारे लगाते हुए संचालिका को हटाने की मांग करने लगी। वार्ड की महिलाओं में राशन वितरण में मनमानी को लेकर काफी गुस्सा था। वार्ड की सुलोचना कुर्रे का कहना था कि संचालिका अपनी मनमानी कर रही है और शासन द्वारा मिलने वाले राशन का वितरण सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा वार्ड की फूलबाई ने बताया कि हितग्राहियों के साथ दुव्र्यवहार की बात कहने लगे। काफी संख्या में महिलाओं ने यहां अपना विरोध प्रदर्षन किया। इसके अलावा अन्य महिलाओं ने भी अपनी समस्याओं को बताया। इस दौरान वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि भी यहां मौजूद थे। राशन दुकान संचालिका का विरोध कर रही महिलाओं का कहना था कि उनद्वारा पूर्व में भी कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और यही कारण है कि मनमानी बढ़ गई है। माह में सही ढंग से न तो राशन दुकान खोला जाता है और न ही बेहतर ढंग से राशन का वितरण किया जाता है। इससे वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसकी जानकारी खाद्य विभाग को देते हुए राशन दुकान संचालिका को हटाने की मांग मोहल्लेवासी कर रहे थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news