रायगढ़

ओव्हर लोड, वाहन मालिक व ड्राइवर पर 61 हजार का जुर्माना
12-Jul-2023 4:49 PM
ओव्हर लोड, वाहन मालिक व ड्राइवर पर 61 हजार का जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़ द्वारा मंगलवार को ओवरलोड वाहन चलाते पकड़े गए वाहन के चालक और वाहन मालिक पर 30500-30500 का जुर्माना किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई को जिंदल बेरियर रोड पर यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की जांच दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 11 एएल -3168 में क्षमता से अधिक भार लोडकर परिवहन करते पाये जाने की संभावना पर वाहन का तौल कराया गया, संबंधित वाहन में 18.780 टन माल लोड था जबकि वाहन की लोडिंग क्षमता 12.990 टन थी वाहन में 05.790 टन अधिक भार लोड होना पाये जाने से यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 113-194 के तहत वाहन के चालक- समय लाल साहू (44) व वाहन मालिक सौरभ अग्रवाल के विरुद्ध सीजीएम न्यायालय रायगढ़ में इस्तगासा पेश किया गया था। न्यायाधीश महोदय द्वारा वाहन चालक और वाहन मालिक के कृत्य पर धारा 113 194 मोटरयान अधिनियम का दोषी पाते हुए दोनों पर पृथक-पृथक 30,500 के अर्थदंड से दंडित किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news