रायगढ़

अवैध महुआ शराब बेचने वालों पर शिवसेना ने की कार्रवाई की मांग
12-Jul-2023 5:06 PM
अवैध महुआ शराब बेचने वालों पर शिवसेना ने की कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई।
शिवसेना इकाई ने मंगलवार को खरसिया क्षेत्र में खुलेआम बिक रहे अवैध महुआ शराब बेचने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई  करने की मांग को लेकर आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने 10 दिनों के अंदर में कार्रवाई नहीं हुई तो आबकारी विभाग का पुतला दहनकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी।

खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने आगे बताया कि ग्राम पंचायत तेलिकोट,थुसेकेला, औरदा, बद्रीपली परसापाली सहित उनके आसपास के गावो में खुलेआम महुआ शराब बनाकर बेचा जा रहा है। जिसका सेवन कर नाबालिक युवा मारपीट, लूट छेडख़ानी, समाज मे अशांति फैलाने जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे है।

महुआ शराब बेचने वालो द्वारा महुआ शराब के गंदगी (पास )को तालाब में फेंका जा रहा है जिससे तालाब में गंदगी पनप रही है और डायरिया हैजा नामक बीमारी भी फैलने का अभाव बना हुआ है। माह पूर्व गाँव मे हैजा, डायरिया नामक बीमारी ग्राम पंचायत तेलिकोट फैला हुआ था जिसके चपेट में गाँव के आधा से ज्यादा ग्रामवासी बीमारी का शिकार हुए थे।

जिसमें एक मासूम बच्चे का दु:खद जान भी चला गया था जिसमे उच्च शिच्छा मंत्री खरसिया विधायक उमेश नंद कुमार पटेल जी ने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा था की शराब बेचने वाले व तालाब में शराब की गंदगी को फेकने वाले के ऊपर तत्काल कार्रवाई  होना चाहिए।

जिसमें 7 माह बीत जाने के बाद आज तक शराब बेचने वाले माफियाओ के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जबकि खरसिया शिवसेना इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी को और आबकारी विभाग में ज्ञापन भी दिया था जिसमे सिर्फ आस्वाशन ही मिला। 

आज खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें अगर 10 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं तो जिला आबकारी बिभाग अधिकारी का पुतला दहनकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जावाबदारी आबकारी बिभाग अधिकारियों का होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news