रायगढ़

मीना बाजार लगने को लेकर अब भी असमंजस
12-Jul-2023 7:33 PM
मीना बाजार लगने को लेकर  अब भी असमंजस

   तहसीलदार मौके पर पहुंचे, मामला उच्चाधिकारियों पर छोड़ा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जुलाई।
  सावन मास में रायगढ़ में प्रतिवर्ष लगने वाले मीना बाजार को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सावित्री नगर क्षेत्र में लगने वाले मीना बाजार को लेकर स्थानीय निवासी तथा पार्षद जहां इसका विरोध कर रहे हैं वहीं शहरवासी की ओर से मीना बाजार लगाने समर्थन में भी हाथ उठने लगे हैं।

मिली जनकारी के अनुसार कई दिनों से सोशल मीडिया में सावित्री नगर स्थित मीना बाजार को लेकर तरह तरह की चर्चाए की जा रही है कुछ लोग लगाने तो कुछ लोग नहीं लगाने विरोध को लेकर अड़े हुए।

पिछले दिनों जुटमिल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने मीना बाजार सावित्री नगर में नहीं लगाने को लेकर ज्ञापन सांैपा था उन लोगों के साथ साथ क्षेत्र के अधिकांश लोगों ने तहसीलदार के सामने आपत्ति दर्ज कराया था। इस मामले में प्रथम दृष्टया तहसीलदार ने बताया कि मीना बाजार के संचालक ने जिला प्रशासन को जमीन के मामले में जो आवेदन प्रस्तुत किया है। उतना जमीन नहीं दिखाई दे रहा है सबसे बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि मीना बाजार के संचालक ने जिला प्रशासन को अनुमति के बाबत जो जमीन संबंधित दस्तावेज दिया वह क्या फर्जी है। अगर फर्जी है तो क्या उस पर कार्रवाई की जाएगी अथवा नहीं। भविष्य में क्या उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो सकता है बहरहाल शहर में मीना बाजार संचालित करने को लेकर विरोध और समर्थन के बीच अब पूरा मामला उच्च अधिकारियों के पाले में चला गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news